Akshara Singh की आखें हुई खराब? खुद डायरेक्टर को फोन कर कहा- नहीं देख पा रही; सामने आया Video

Akshara Singh Viral Video: अक्षरा सिंह को यूं ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन नहीं कहा जाता, बल्कि अक्षरा सिंह के जलवे इंडस्ट्री में है ही कुछ खास… और यही वजह है कि उनके नखरे भी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सभी झेलते है। अक्षरा सिंह का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बार फिर से वह अपने मस्तीभरे अंदाज से अपने अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर से यह कहती नजर आ रहे हैं कि- वह आज शूट पर नहीं आएंगी। अक्षरा ने इस दौरान अपने शूट पर ना आने की वजह का भी खुलासा किया है।

वायरल हुआ अक्षरा सिंह का नया वीडियो

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी अदाकाराओं में से एक अक्षरा सिंह हर दिन खबरों के गलियारों में छाई रहती हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षरा सिंह एक बार फिर मस्ती मूड में नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह का ये नया वीडियो वायरल होने के बाद उस पर कमेंट की भरमार लग गई है। जहां कुछ लोग अक्षरा के अंदाज को पसंद कर रहे हैं, तो वही कई ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की है।

ये भी पढ़ें- फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग ऐसी हालत में दिखीं एक्ट्रेस!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

वायरल वीडियो में अक्षरा सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म जानू के डायरेक्टर अनुराग को फोन कर कहती है कि- मैं आज शूट पर नहीं आ पाउंगी… जिसके जवाब में अनुराग उनसे पूछते हैं- क्यों क्या हुआ… सब ठीक है ना… इस बार अक्षरा कहती है- मुझे साथ दिखाई नहीं दे रहा.. यह सुनते ही तुरंत अनुराग पूछते हैं- क्यों तुम्हारी आंखों को क्या हुआ… इस बार अक्षरा तुरंत पलटकर जवाब देती है कि- मैं आज खुद को काम करते हुए नहीं देख पा रही हूं…!

ये भी पढ़ें- Akshara Singh को पिता ने कहा था- ‘जाओ फांसी लगा लो’, खुद किया वजह का खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

लोगों को पसंद आ रही है अक्षरा-विक्रांत की जोड़ी

अक्षरा सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अलग-अलग अंदाज में इस पर रियेक्शन देते नजर आ रहे हैं। बता दे अक्षरा सिंह की अपकमिंग फिल्म जानू जल्दी रिलीज होने वाली है। अक्षरा और विक्रांत सिंह राजपूत मिलकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अक्षरा और विक्रांत इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज को लेकर अब तक कोई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन इस फिल्म के पोस्टर और वीडियो फैंस का काफी मनोरंजन कर रहे हैं।

Kavita Tiwari