Anupama 9 march 2023: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। वहीं अब शो में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। जहां एक ओर अनुज अनूपमा के पास वापस लौटने से इंकार कर देगा, तो वही अनूपमा भी अनुज को भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लेगी। ऐसे में एक बार फिर अनूपमा का बदला अवतार फैंस का मनोरंजन कर सकता है। वहीं जहां एक ओर अनुज के ना लौटने पर वनराज खुश होता नजर आएगा, तो वह अनूपमा लीला और वनराज के इरादों पर पानी फेर देगी। इतना ही नहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में काव्या भी शाह परिवार के अगेंस्ट एक बड़ा फैसला लेती नजर आएगी।
अनुज को भूल जाएगी अनूपमा
टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा में जल्दी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अनुज की हरकतों के बाद अनूपमा उसे भूलकर आगे बढ़ने का फैसला करेगी। वहीं जब उसके इस फैसले को लेकर जब कांता मां उसे सवाल करेगी, तो अनुपात साफ शब्दों में मां से यह कहती नजर आएगी कि- मैं और अनुज मिले ही बिछड़ने के लिए थे और अब बिछड़े हैं तो फिर कभी ना कभी मिलने के लिए… इसके बाद वह अपनी मां से यह भी कहती नजर आएगी कि मुझे अब ठीक होना होगा और मुझे सब ठीक करना भी होगा। मेरे लिए अनुज को भूलना मुमकिन नहीं है, लेकिन मुझे भूलना पड़ेगा। मुझे अनुज के नाम की किताब अब नहीं खोलनी है। भले ही मैं अकेली हूं, लेकिन मैं खुद के लिए काफी हूं।
View this post on Instagram
वनराज के रिश्ते को लात मारेगी काव्या
जहां एक ओर अनुपमा अनुज को भूलने की बात कहेगी तो वही शाह परिवार में भी काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल अनुज के ना लौटने से जहां वनराज और बा खुशी मनाते नजर आएं,गे तो वही उनकी खुशी पर काव्या दोनों को काफी खरी-खोटी सुनायेगी। इस दौरान उसकी और वनराज की एक बार फिर से बहस होगी और बात रिश्ते तक पहुंच जाएगी। काव्या इस दौरान वनराज पर सीधे शब्दों में आरोप लगाती नजर आएगी कि- तुमने मुझे कभी भी नहीं समझा, ना मुझे… ना ही मेरे सपनों को… काव्या इतना कहकर ही नहीं रुकेगी। इसके बाद वह वनराज के रिश्ते को लात मारते हुए शाह परिवार को छोड़ने का फैसला कर लेगी।
अब बदलेगी अनुपमा और काव्या की जिंदगी
इस दौरान काव्या रिश्ते के खोखलेपन को लेकर भी खुलासा करेगी और कहेगी कि घर में जबरदस्ती रहा जा सकता है, लेकिन दिल में नहीं… इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं यहां से चली जाऊं, हमेशा के लिए…। इसके बाद काव्या अपना बोरिया-बिस्तर शाह परिवार से उठाकर चली जाएगी और जाते-जाते वनराज से कहेगी- एक दिन तुम बिल्कुल अकेले पड़ जाओगे…। अब ऐसे में काव्या और अनुपमा की जिंदगी में कौन सा नया मोड़ आता है, ये जानने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखनी होंगे।