Vindu Dara Singh: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और पहलवान दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह का जन्म 6 मई को हुआ था। दारा सिंह की तरह ही बिंदु दारा सिंह का भी विवादों से गहरा नाता रहा है। बिंदु दारा सिंह अभिनय की दुनिया के वह सितारे हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक भरपूर काम किया, लेकिन अपने काम से ज्यादा चर्चा उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटौरी है। ऐसे में बात बिंदु दारा सिंह की निजी जिंदगी की करें तो बता दे कि उन्होंने पहली शादी बॉलीवुड की मशहूर एक्टर तब्बू की बहन फराह नाज से की थी। हालांकि ये शादी कुछ ही सालों में टूट गई।
कौन थी बिंदु दारा सिंह की पहली पत्नी फराह
बिंदु दारा सिंह की पहली पत्नी का नाम फराह नाज है। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि फराह बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन और एक दौर में इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। बिंदु दारा सिंह ने फराह से साल 1996 में शादी की थी। हालांकि ये शादी महज 6 साल में ही टूट गई और दोनों तलाक लेकर आपसी रजामंदी से अलग हो गए।
तलाक के बाद जहां एक ओर फराह नाज ने बॉलीवुड एक्टर सुमित सहगल से शादी कर ली, तो वही बिंदु दारा सिंह ने दूसरी शादी मॉडल डीने उमरोवा से की। आज दोनों एक बेटी के पिता है और अक्सर अपनी फैमिली क्वालिटी टाइम को स्पेंड करते सपोर्ट किए जाते हैं।
मैच फिक्सिंग में जेल जा चुके हैं बिंदु दारा सिंह
बिंदु दारा सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है। साल 2013 में बिंदु दारा सिंह का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब मैच फिक्सिंग के दौरान उन पर कई गंभीर आरोप लगे। इस मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। इसके अलावा बिंदु दारा सिंह का नाम सेक्स रैकेट में भी सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिंदु दारा सिंह इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़े हुए थे, इतना ही नहीं एक मीडिया रिपोर्ट में तो इस बात का भी खुलासा हुआ था कि पुलिस ने बिंदु दारा सिंह से जुड़े इस मामले में एक क्लिप भी बरामद की थी, जिसमें वह कजाकिस्तान की लड़कियों के साथ नजर आए थे।
बात बिंदु दारा सिंह के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि हाल ही में वह विक्रांत मेसी की ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म फॉरेंसिक में नजर आए थे। इसके अलावा वह बिग बॉस के तीसरे सीजन के विनर भी रह चुके हैं।