हमारे फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने फिल्मों में अपने हीरोइक किरदारों से लोगों का दिल जीत लिया। यूं तो आमतौर पर ये देखा जाता है कि पर्दे पर अभिनेता पॉजिटिव रोल में ही नजर आते हैं। लेकिन वही दूसरी ओर बॉलीवुड में कुछ सितारें ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने हीरो वाले किरदार से हटकर पर्दे पर खलनायक का रोल निभाया और दर्शकों ने भी उसे खूब पसंद किया। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाकर लोगों की खूब तारीफें बटोरी।
संजय दत्त
इस लिस्ट में पहला नाम संजय दत्त का है जिन्होंने अपने करियर में हमेशा अलग अलग किरदारों से लोगों का दिल जीता है। लेकिन जब संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। वैसे तो संजू बाबा हीरो के रोल में हमेशा ही फिट बैठे हैं मगर जब उन्होंने वास्तव, अग्निपथ और पानीपत जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया तो दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया।
रोनित रॉय
टीवी जगत के मशहूर अभिनेता रोनित रॉय ने छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी अपना कमाल दिखाया। जब उन्होंने बॉस, गुड्डू रंगीला, उड़ान और काबिल जैसी फिल्मों में खलनायक का रोल निभाया तो दर्शकों को उनका यह अवतार खूब पसंद आया।
सैफ अली खान
एक वक्त था जब सैफ अली खान बॉलीवुड के फेमस एक्टर थे। उन्हें देखकर यह कोई नही कह सकता था कि वो कभी भी खलनायक के किरदार में फिट बैठेंगे। मगर जब उन्होंने फिल्म ओमकार और तानाजी में विलन का किरदार निभाया तो लोग हैरान रह गए। ये तो सब जानते है कि सैफ बॉलीवुड के उन कलाकारों की लिस्ट में शुमार हैं जो अपने आप को हर एक किरदार के साथ अच्छे से ढाल लेते है। ऐसे में जब उन्होंने पर्दे पर खलनायक का रोल निभाया तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफें की।
सोनू सूद
पिछले साल कोरोना वायरस के कारण देश भर में हुए लॉकडाउन के दौरान मसीहा के रूप में लोगों के सामने आये एक्टर सोनू सूद बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं। लोगों की मदद कर असल जिंदगी में हीरो बनने वाले सोनू सूद ने पर्दे पर ज्यादातर विलेन का ही किरदार निभाया है। वही लोगों ने भी उनके खलनायक वाले रूप को बेहद प्यार दिया है।
विद्युत जामवाल
इस लिस्ट में अगला नाम मार्शल आर्ट्स में निपुण विद्युत जामवाल का हैं जिन्होंने फ़िल्म “फ़ोर्स” से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। भले ही इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम हीरो के किरदार में थे मगर विद्युत ने अपने विलन के किरदार की छाप इस कदर छोड़ी की हर अवार्ड फंक्शन में वह नजर आए। वही दर्शकों ने भी उनके विलेन के किरदार को खूब पसंद किया था।
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख आज बॉलीवुड के फेमस अभिनेता बन चुके हैं। वैसे तो उन्हें अक्सर कॉमेडी फिल्में ही करते देखा गया है मगर जब उन्होंने फिल्म एक विलेन और मरजावां में विलेन का किरदार निभाया था तो लोगों ने उनके अभिनय को खूब पसंद किया था।
रणवीर सिंह
अब फ़िल्म पद्मावत में रणवीर सिंह द्वारा निभाया गया अलाउद्दीन खिलजी का किरदार कोई कैसे भूल सकता है। भले ही इस फ़िल्म में रणवीर सिंह नेगेटिव किरदार में हो मगर सबसे ज्यादा जिसने इस फ़िल्म में सुर्खियां बटोरी वह थे रणवीर सिंह। अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह ने लोगों की खूब तारीफे बटोरीं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024