क्या आप जानते हैं कि हमारे हिंदी सिनेमा में ऐसे कॉमेडियन थे जिन्हें फ़िल्म के हीरो से ज्यादा पैसे मिला करते थे। जी हां, उनका नाम महमूद था और वह बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन में से एक थे। महमूद के लगभग पूरे परिवार के लोग फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे। वही उनकी बहन भी हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थी। उनका नाम मीनू मुमताज़ था। आपको बता दें कि मीनू ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्होंने अपने जीवन में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया की बवाल मच गया था। तो चलिए आज हम आपको मीनू मुमताज़ के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
बचपन से ही कला में रुचि रखने वाली मीनू मुमताज़ का जन्म 26 अप्रैल 1942 में हुआ था। मीनू ने बेहद कम उम्र में ही डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। बॉम्बे टॉकीज में बतौर डांसर रख देविका रानी ने मीनू को हिंदी सिनेमा में उनका पहला ब्रेक दिया था।
जिसके बाद मीनू मुमताज़ ने साल 1955 में आई फ़िल्म “घर घर में दीवाली” से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में उनका किरदार गांव में रहने वाली एक डांसर का था। भले ही मीनू ने इस फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा हो मगर उन्हें असली पहचान फ़िल्म सखी हातिम से मिली जिसमे वह जलपरी के किरदार में नजर आई थी।
इसके बाद मीनू ने कई फिल्मों में काम किया मगर उनके जीवन में बवाल उस वक़्त मचा जब उन्होंने साल 1958 में आई फ़िल्म “हावड़ा ब्रिज” में अपने सगे भाई महमूद के साथ पर्दे पर रोमांस किया था। लोग भाई बहन के बीच रोमांस को देख खूब भड़क उठे थे। मगर इस फ़िल्म में महमूद के अलावा जॉनी वॉकर भी थे जिनके साथ मीनू की जोड़ी खूब जमी थी। फिर दोनो एक साथ कई फिल्मों में नजर आये। आपको बता दें कि मीनू ने अपने फिल्मी करियर में कॉमेडी के अलावा कई साइड रोल भी किये।
अभी रह रही यहाँ
वही अगर बात करें मीनू के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने फ़िल्म डायरेक्टर सैयद अली अकबर से साल 1963 में शादी रचाई थी। मुमताज को मीनू नाम उनकी भाभी मीना कुमारी ने दिया था। 15 साल से उनके दिमाग में ट्यूमर होने के कारण एक दिन अचानक मीनू की यादाश्त चली गई जिसके बाद उनका ऑपेरशन हुआ और उनकी जान बच गई। मगर मीनू फिल्मी दुनिया से बेहद दूर हो गई और फिलहाल वह कनाडा में रहती हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024