Salman Khan on His Kids: बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान हाल ही में ‘आप की अदालत’ में नजर आए। इस दौरान अपने दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया। वही बात एक बार फिर से जब उनकी शादी की हुई, तब उन्होंने कहा जी हां यह योजना तो है लेकिन यह बहू के लिए ना होकर एक बच्चे के लिए थी… लेकिन भारतीय कानून के अनुसार यह संभव नहीं है, तो अब देखते हैं कि- क्या हो सकता है… और कैसे हो सकता है? सलमान खान की इन बातों का क्या मतलब था और बच्चे को लेकर वह क्या प्लानिंग कर रहे थे, जो अधूरी रह गई आइए हम आपको उसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
बच्चों की प्लानिंग कर रहे थे सलमान खान
दरअसल हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद है। वह अक्सर अपनी बहन के बच्चों के साथ काफी क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते हैं।। वहीं कई बार इवेंट में भी उन्हें बच्चों के साथ मस्ती करते देखा गया है सलमान खान अपने भांजे आहिल के साथ समय बिताना भी बेहद पसंद करते हैं। वही जब उन्हें बताया गया कि करण जौहर बिना शादी के 2 बच्चों के पिता बन गए हैं, तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा कि- जी हां… मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी भारतीय कानून में बदलाव हो गया। अब देखते हैं कि क्या कर सकते हैं… मुझे बच्चे काफी पसंद है। मेरे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है… लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी।
View this post on Instagram
बता दे सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हाल ही में रिलीज हुई है।हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। वही सोशल मीडिया पर भी इसे काफी नेगेटिव रिव्यू मिले हैं। क्रिटिक्स भी फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था और फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम मुख्य भूमिका में नजर आए।
कब रिलीज होगी टाइगर 3
बात सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की करें तो बता दें कि सलमान की टाइगर 3 फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएगी। फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।