Priyanka Chopra on daughter Malti Marie Jonas: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर लगातार चर्चाओं में छाई हुई है। एक्ट्रेस अपनी इस वेब सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसके लिए वह अपनी बेटी और पति निक के साथ इंडिया भी आई है। हाल ही में देश लौटी प्रियंका चोपड़ा ने कई न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी पर खुलकर बात की। वही बात जब उनकी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनास से जुड़ी पूछी गई, तो एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद वह काफी परेशान हो गई थी। एक मां के तौर पर उन्हें कई बातों का डर सताने लगा था, जिसका खुलासा उन्होंने कर सभी को चौंका दिया।
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी को लेकर किया बड़ा खुलासा
अपने इस लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि मैं और निक जोनास साल 2022 में सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने थे। हमारी बेबी प्री-म्योच्योर थी, ऐसे में उन्हें हर पल बेटी को खो देने का डर सताता था। मालती के जन्म के बाद 100 दिन तक एनआईसीयू में उसे रखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस बहुत ज्यादा डरी हुई थी। इतना वह ज्यादा घबरा गई थी कि कमजोर पड़ गई थी और इस दौरान उन्हें उनके पति निक जोनास ने पूरी मजबूती के साथ संभाला था।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा को 10 साल छोटे पति निक से बच्चे की नहीं थी उम्मीद, नहीं करना चाहती थी डेट
प्रियंका चोपड़ा ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि मुझे आज भी वह दिन याद है। मेरे हस्बैंड की ताकत ने मुझे हिम्मत दी थी। मैं उस दौरान जैसे खामोश हो गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं… मुझे याद है निक ने मेरे कंधे को पकड़ रखा था। मुझसे पूछा- बताओ मुझे क्या करना है। उसने कहा- आप बस मेरे साथ कार में बैठे रहो और इसके बाद दोनों अस्पताल के लिए निकल पड़े।
ये भी पढ़ें- जब मिस वर्ल्ड बनी थीं प्रियंका चोपड़ा, तब 8 साल के थे उनके पति निक जोनास, दिखते थे ऐसे
आगे प्रियंका ने कहा- वह पैदा हो चुकी थी… जब से उसने पहली सांस ली तब से लेकर आज तक हम में से किसी एक के बिना कभी नहीं रही। यह मेरी नहीं उसकी परीक्षा थी। मेरे पास डरने या कमजोर होने का बिल्कुल भी मौका नहीं था। मैं एक मां के रूप में उसकी ताकत बनना चाहती थी। मुझे हर पल डरावना लगता था।
हर मिनट में चेक करती थी दिल की धड़कन
प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया कि जब हम उसे घर लेकर आए, तो कई दिनों तक मैं सो नहीं पाई थी। अस्पताल में मॉनिटर पर उसके दिल की धड़कन को देख सकते थे, लेकिन घर पर मॉनिटर नहीं था। ऐसे में मैं हर मिनट में उसके सीने पर कान लगाकर सुनती थी कि वह ठीक है या नहीं… यह देखने के लिए मैं हर 2 मिनट में जग जाती थी। यह सब कुछ कई हफ्तों तक चलता रहा।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इन दिनों अपनी बेटी के साथ इंडिया में खास क्वालिटी टाइम को स्पेंड कर रहे हैं। प्रियंका अपनी बेटी के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर बेहद खुश हैं। प्रियंका का कहना है कि मां बनना अपने आप में एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है।