बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्रि ने 80 और 90 के दशक में बड़े पर्दे पर राज किया था। बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली मीनाक्षी ने कई फिल्मों में काम किया हैं जिनमे दामिनी, घातक जैसी हिट फ़िल्में शामिल है। एक समय था जब लोग उनके अभिनय और खूबसूरती के दीवाने थे मगर अब के समय में मीनाक्षी का लुक काफी बदल चुका हैं। तो चलिए आज हम आपको मीनाक्षी के जीवन से जुड़े कुछ बाते बताते हैं।
बॉलीवुड में अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर मीनाक्षी ने खूब नाम कमाया लेकिन अपने करियर की सफलता पर पहुंचने के बाद मीनाक्षी ने अचानक फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। इन दिनों वह अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों के साथ अमेरिका के डलास में रहती हैं और उनके लुक में भी काफी बदलाव आ चुका हैं।
आपको बता दें कि मीनाक्षी के पति हरीश मैसूर अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंक में काम करते हैं। दोनो की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी जिसके बाद पहले दोनो में दोस्ती हुई फिर प्यार और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। हालांकि हरीश से शादी के पहले मीनाक्षी और कुमार सोनू के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थी।
बेहद कम लोग ही ये जानते होंगे कि साल 1981 में मीनाक्षी ने महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था और फिर 3 सालों बाद फिल्मों में काम करना शुरू किया था। मीनाक्षी की पहली फ़िल्म का नाम पेंटर बाबु था। अपने फिल्मी करियर में मीनाक्षी ने हर बड़े प्रोड्यूसर्स डायरेक्टर्स के साथ काम किया हैं साथ ही अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर जैसे बड़े फिल्म स्टार्स की हिरोइन भी बनी।
इन फिल्मों मे किया है काम
आपको बता दें कि मीनाक्षी इन दिनों डलास में डांस क्लास चलती हैं और अपने पूरे टीम के साथ इवेंट्स का हिस्सा भी बनती हैं। इतना ही नही मीनाक्षी ने अपने टीम के साथ कई बड़े प्रोग्राम्स में डांस भी किया हैं। वही अगर बात करें उनके फिल्मी करियर की तो उन्होंने अबतक मेरी जंग, घायल, घातक, शहंशाह, घर हो तो ऐसा और तूफान जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024