Akshara Singh And Akhil Sachdeva Ankhan Meech Ke Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फैशन क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह इन दिनों हर जगह छाई हुई है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक अक्षरा सिंह के ही चर्चे हैं। हाल ही में अक्षरा सिंह का एक नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है। फैंस इसके पोस्टर रिलीज के बाद से ही गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ, लोग इसे बार-बार प्ले करके देखने लगे। बता दे अक्षरा सिंह के इस नए गाने का नाम ‘आंख मिच के’ हैं। इसे बी प्राक में म्यूजिक दिया है और इसमें अखिल सचदेवा उनके साथ लाड रोल में नजर आ रहे हैं।
अक्षरा का ‘आंख मिच के’ हुआ रिलीज
आंख मीच के गाना रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ ही अक्षरा सिंह एक बार फिर से यूट्यूब पर छा गई हैं। यह गाना रिलीज के कुछ ही घंटों में टॉप ट्रेंड में का हिस्सा भी बन गया है। बता दे यह गाना 20 अप्रैल को रिलीज किया गया था और अब तक इस गाने को 1.1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दर्द, इमोशन और प्यार के धोखे से भरा यह गाना लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है। यही वजह है कि लोग इसे लाइक भी कर रहे हैं और कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।
यूट्यूब के साथ-साथ भोजपुरी की फैशन क्वीन अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी अपने हुस्न के जलवे दिखा रही हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन अक्षरा सिंह अपने नए-नए वीडियो साझा कर फैंस की धड़कनों को बढ़ा रही हैं। बता दे बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म से निकलने के बाद से अक्षरा सिंह की फैन फॉलोइंग में दुगनी स्पीड से इजाफा हो रहा है। आलम यह है कि आज अक्षरा सिंह सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि देश के हर हिस्से में उनकी फैन फोलोइंग है।