काफी खास था गौहर खान की शादी का जोड़ा, पाकिस्तान से आया था सिलकर, जाने क्या थी खूबियाँ

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान फ़िल्म इंडस्ट्री की उन हसीनाओं की लिस्ट में शुमार हैं जो ना सिर्फ अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर बेहद एक्सपेरिमेंटल और क्लासी हैं बल्कि उनका स्टाइल बेहद पॉकेट फ्रेंडली भी है। गौहर खान हर एक ऑउटफिट चाहे वो इंडियन हो या वेस्टर्न, उन्हें बड़े खूबसूरत तरीके से कैरी करती हैं।गौहर अक्सर अपनी नई नई तस्वीरें और वीडियोस अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करती रहती हैं जहां उनका हॉट, सेक्सी और ग्रेसफुल अंदाज़ देखने को मिलता है। वह ना सिर्फ इंडियन ड्रेसेस को बखूबी कैरी करना जानती हैं बल्कि खूबसूरत और फेमिनिन रंगों के साथ खुद के लुक्स में बोल्ड टच एड करना भी उन्हें बेहद अच्छे तरीके से आता है। उन्होंने पिछले साल हुए अपने निगाह के वक़्त भी अपने स्टाइल और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया था।

पिछले साल यानी कि 2020 में 25 दिसंबर को गौहर खान ने मशहूर कोरियोग्राफर ज़ैद दरबार के साथ ब्याह रचाया था। उन्होंने ना सिर्फ अपने निकाह के वक़्त लॉकडाउन समारोह में होने वाले रस्मों के लिए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था बल्कि अपने और ज़ैद के बेहतरीन लुक्स के लिए वो खासा चर्चे में थी। दोनो के लुक्स ने आम लोगों के साथ साथ  फैशन पुलिस का भी दिल जीत लिया था।

आपको बता दें कि गौहर खान ने अपने निकाह के वक़्त जो शादी का जोड़ा पहना था वो इसलिए भी चर्चे में था क्योंकि उनका वो खास जोड़ा भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से सिलकर आया था। गौहर ने जहां एक तरह अपनी शादी के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा सेलेक्ट किया था तो वही दूल्हे ज़ैद दरबार ने अपनी शेरवानी को दुल्हन के ऑउटफिट से मैच कर पहना था।

ये थी खूबियाँ

आपको बता दें कि गौहर खान के निकाह के ऑउटफिट को पाकिस्तान के फेमस फैशन डिज़ाइनर शकीरा उस्मान और सायरा फैज़ल के लक्ज़री लेबल हाउस “लाम” ने डिज़ाइन किया था। उनका घाघरा जो कि आइवरी शेड में था,  जो एम्ब्रॉयडरी वर्क से लेकर दुपट्टे तक की डिटेलिंग को बहुत खूबसूरती से हाइलाइट कर रहा था। आपको बतादें कि उनके ऑउटफिट में कॉटन, टिशू और चार्मिश सिल्क जैसे मिक्स्ड फैब्रिक को यूज़ कर रेशमी धागों से हाथ की जटिल कढ़ाई की गई थीं। इतना ही नही गौहर ने अपने घाघरे के साथ जो लम्बा कुर्ता पहना था, उनपर डिज़ाइनर्स ने जरी के साथ असली सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल कर जरदोजी का काम किया था। आपको बातादें कि जरदोजी कढ़ाई का मतलब बहुत पतले मैटेलिक तार होते हैं, जिसके मदद से सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल कर ज्यादातर फ्लोरल पैटर्न बनाये जाते हैं और यह देखने में बिल्कुल रेशमी धागे जैसे होते हैं।

दिख रही थी ऐसी

बात करें अगर गौहर खान के ओवरआल लुक की तो उन्होंने अपने आप को सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक दिया था। उनके इस गेटअप में उनका स्टाइल बेहद खूबसूरत तरीके से उभर कर आ रहा था। वही गौहर खान ने अपने ऑउटफिट के साथ सटल मेकअप किया था। बोल्ड आईज, डार्क आईशैडो, बीमिंग हाइलाइटर, बोल्ड रेड लिप्स और बालों को हेड-टर्निंग लुक के साथ मोतियों के माँगटिके का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा गौहर ने अपने ऑउटफिट से मैचिंग कुंदन-मोती और पेस्टल पन्ना हाइट रत्न जड़ित जूलरी पहना था जिनमे चोकर, महारानी हार, मैचिंग के झुमके, हाथ फूल और पारंपरिक पासा शामिल थे।

Manish Kumar

Leave a Comment