MMS वायरल होने के बाद Akshara Singh ने गुपचुप रचाई शादी? मांग में सिंदूर और हाथों में मेहंदी लगे फोटो आई सामने!

Akshara Singh Viral video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फैशन क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह आज इंडस्ट्री की सिर्फ टॉप अदाकारा ही नहीं है, बल्कि सबसे हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस भी हैं। अक्षरा सिंह के पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके द्वारा शेयर किए गए हर वीडियो मिनटों में लाखों के व्यूज का आंकड़ा पार कर जाते हैं। अक्षरा सिंह ने इंडस्ट्री में जितनी तेजी से अपना नाम खड़ा किया है, उतने ही ज्यादा विवादों से भी उनका नाता रहा है। अक्षरा सिंह अपनी बेबाकी के चलते भी हमेशा सुर्खियों में छाई नजर आती है। बीते कुछ दिनों में अक्षरा सिंह जब भी मीडिया के कैमरे के सामने आई तो उनसे उनकी शादी को लेकर हर बार सवाल किया गया, जिस पर एक बार एक्ट्रेस भड़कती भी नजर आई।

ये भी पढ़ें-Akshara Singh MMS: फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग ऐसी हालत में दिखीं एक्ट्रेस!

कब शादी कर रहे हैं अक्षरा सिंह

ऐसे में अक्षरा सिंह जब भी मीडिया के कैमरे के सामने नजर आती है, तो अक्सर उनसे उनकी शादी को लेकर जरूर सवाल किया जाता है। हाल-फिलहाल अक्षरा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षरा अपने हाथों में मेहंदी, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र के साथ पूरे सोलह सिंगार में नजर आ रही हैं। बता दे अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस दौरान वीडियो में अक्षरा सिंह ने पीले रंग की साड़ी पहनी है और वह बेहद खूबसूरत लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

भोजपुरी फैशन क्वीन अक्षरा सिंह के इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटीजंस ने उनकी शादी को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोग यह कयास लगाते नजर आ रहे हैं कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। हालांकि बता दें कि यह सच नहीं है। एक्ट्रेस ने शादी नहीं की है, बल्कि यह उनके नए गाने का प्रमोशन कर रही है, जिस पर खुद उन्होंने रील वीडियो बनाया है।

ये भी पढ़ें- MMS लीक के बाद Akshara Singh का एक और वीडियो वायरल, होटल के कमरे का ये Video आपने देखा?

इस वीडियो को साझा करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा- मैं चाहती हूं भोजपुरी के प्रति मेरा प्रेम आप शेयर करें… भले ही कुछ गाने अश्लील हो, लेकिन यह भाषा एक आंचल जैसी है… जिसने पवित्रता को ओढ़ा है… बोली और पढ़ी मानो सारा यूपी-बिहार दिल में समा लिया हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

क्वीन की खूबसूरती की लोगों ने की जमकर तारीफ

अक्षरा सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर नेटिजंस के कमेंट भी सुपर स्पीड से आ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने अक्षरा सिंह से शादी को लेकर सवाल किया है, तो वहीं कई लोगों ने कहा है आप हर लुक में खूबसूरत लगती हैं। बात चाहे सूट की, हो जींस की, या फिर साड़ी की… आप पर सब जंचता है।

Kavita Tiwari