Cash Limit for Home: अक्सर यह देखा गया है कि लोग बैंक या एटीएम जाने की झंझट से बचने के लिए अपने घर में भारी मात्रा में कैश रखते हैं। ऐसे में कई बार लोगों के दिमाग में यह सवाल भी आता है कि क्या घर में कैश रखने की इनकम टैक्स की तरफ से कोई सीमा है, तो बता दे कि घर में कैश रखने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक आप अपने घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकते हैं। हालांकि इस दौरान इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आपके घर में कोई जांच एजेंसी पहुंचती है, तो आपसे इस नगदी को लेकर सवाल जरूर किया जाएगा और आपको उसका जवाब भी देना होगा।
घर में कितना कैश रख सकते हैं?
आप अपने घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकते हैं, लेकिन जब भी कोई जांच एजेंसी आपके घर पहुंचेगी तो आपको उस कैश के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही यह भी बताना होगा कि आखिर वह कैश आपके पास कहां से आया। उस कैश के सोर्स क्या है और आपको उस कैश से जुड़े दस्तावेज भी दिखाने होगें। जांच एजेंसी को आपके घर में रखे कैश की एक-एक पाई का आपको हिसाब देना होगा।
ऐसे में अगर आप कैश का हिसाब नहीं दे पाते हैं, तो सिर्फ आपकी मुश्किल ही नहीं बढ़ती, बल्कि वह सारा कैश जब्त भी कर लिया जाता है। नोटबंदी के बाद से ही इनकम टैक्स की ओर से यह कहा गया है कि अगर आपके पास अनडिस्क्लोज कैश मिलता है, तो जितना कैश आपके पास से बरामद होगा उस अमाउंट का 137% टैक्स आपसे लिया जाएगा।
देशभर के तमाम हिस्सों में नोटबंदी के बाद से डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ गई है। आजकल लोग कैश रखने से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर अभी भी आप अपने घर में कैश रखते हैं, तो इनकम टैक्स के मुताबिक आप अपनी मर्जी अपनी इच्छा के हिसाब से कैश रख सकते हैं। बस आपको उसकी जानकारी और उसके सोर्स का ब्यौरा भी साथ में रखना होगा। जांच एजेंसी को आपको इस ब्यौरे के साथ-साथ आईटीआर डिक्लेरेशन भी दिखाना होगा। आय के सोर्स की जानकारी आपके पास ना होने पर आपको सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।
क्या है एक कैश ट्रांजैक्शन के नियम
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के मुताबिक अगर आप अपने अकाउंट से एक बार में 50,000 से ज्यादा कैश रखते हैं या जमा करते हैं, तो आपको पैन कार्ड जरूर दिखाना होगा।
- इसके अलावा 1 साल में 20 लाख रुपए से ज्यादा जमा करने या निकालने के लिए भी आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा। ऐसा ना करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
- साथ ही अगर आप 2 लाख से ज्यादा का पेमेंट कैश में करते हैं, तो भी आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा।
- बता दे एक बार में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से 1 लाख रुपए से अधिक की पेमेंट करने पर भी पैन कार्ड दिखाना अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है।
- इसके साथ ही यह भी जान ले एक बार में आप 2 हजार से ज्यादा कैश दे या डोनेशन में नहीं दे सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024