Jaya Bachchan Net Worth : अकूत संपत्ति की हैं मालकिन जया बच्चन, क्या रेखा से ज्यादा है दौलत?

Jaya Bachchan Vs Rekha Net Worth: जया बच्चन और रेखा यह दोनों ही 70 से 90 के दशक के बॉलीवुड इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्रियां है। जहां एक ने लोगों को अपनी खूबसूरती का कायल बनाया तो वहीं एक ने अपनी अदाकारी से करोड़ों के दिल जीते। दोनों ने अभिनय के पर्दे पर जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खासा सुर्खियां बटोरी, तो वही दोनों की निजी जिंदगी भी कभी कैमरे से दूर नहीं रही। दोनों एक्ट्रेस का नाम अमिताभ बच्चन के साथ हमेशा टॉप ट्रेंड का हिस्सा रहा, क्योंकि एक उनकी पत्नी थी और दूसरी का नाम माशूका के तौर पर हमेशा खबरों के गलियारों में छाया नजर आया।

वही आज भी रेखा खुलेआम अमिताभ संग अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। ऐसे में आइए हम आपको इन दोनों की नोक-झोंक से परे यह बताते हैं कि रेखा और जया बच्चन में से कौन ज्यादा अमीर है, किसकी नेटवर्थ ज्यादा है?

जया बच्चन नेट वर्थ

बात जया बच्चन की नेटवर्थ की करें तो बता दें जया बच्चन 70 से 90 के दशक की एक टॉप अभिनेत्री होने के साथ-साथ आज एक मशहूर पॉलीटिशियन भी है। जया बच्चन इन दिनों राज्यसभा में अपने बेबाक बयानों और अपने तीखे रवैया के चलते हमेशा खबरों के गलियारों में छाई नजर आती हैं। यही वजह है कि जया बच्चन को एक अभिनेत्री से ज्यादा एक पॉलिटिशन के तौर पर लोग जानते हैं। शादी के बाद जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।

वही बात जया बच्चन की नेटवर्क की करें तो बता दें कि जया बच्चन के पास मुंबई के जुहू में स्थित एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 100 करोड रुपए के आसपास है। जया बच्चन के कार कलेक्शन में एक-दो नहीं बल्कि 12 लग्जरी गाड़ियां मौजूद है। जया बच्चन को ज्वेलरी का बेहद शौक है। उनके ज्वेलरी कलेक्शन में एक से बढ़कर एक बेशकीमती गहने मौजूद है।

जया बच्चन के चुनावी हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 68 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बता दे जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति के साथ-साथ अमिताभ बच्चन की संपत्ति का भी ब्यौरा दिया था, जिसके मुताबिक उनके पति और बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के पास 10.01 अरब की संपत्ति है।

रेखा की नेटवर्थ

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रेखा को एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है। उनकी खूबसूरती और उनकी अदाकारी के लोग आज भी मुरीद है। आलम यह है कि वह आज भी अभिनय के पर्दे पर एक्टिव नजर आती है। रेखा इंडस्ट्री की लीजेंट एक्ट्रेस है। रेखा ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेखा के पास मुंबई में एक बेहद आलीशान खूबसूरत बंगला है, जो हर तरह की सुख सुविधाओं से लैस है। बतादे रेखा के इस घर की कीमत 13 करोड़ रुपए है।

इसके अलावा रेखा को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। रेखा के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और टाटा नेक्सा के अलावा रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद है। यह बात तो जगजाहिर है कि रेखा को महंगी ज्वेलरी का भी शौक है। यही वजह है कि वह हर पार्टी, हर इवेंट, हर स्टेज शो, हर अवॉर्ड शो में महंगे गहनों के साथ ही नजर आती है। रेखा की साड़ियों का कलेक्शन भी लाखों का होता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेखा की नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर यानी करीबन 25 अरब रुपए की है।

Kavita Tiwari