Urfi Javed Viral Video: खबरों के गलियारों में इन दिनों ऊर्फी जावेद का नाम हर दिन सुर्खियां बटोरता नजर आता है। खास बात यह है कि ऊर्फी जावेद ने अपने अतरंगी फैशन स्टाइल से सोशल मीडिया सेंसेशन क्वीन का टाइटल अपने नाम किया है। ऊर्फी जावेद हर दिन अपने कटे-फटे कपड़ों के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचाती नजर आती है, जिसके चलते कई बार उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलर्स के तीखे बयानों का भी सामना करना पड़ता है। उनके कपड़े इतने ज्यादा अटपटे होते हैं कि कई बार लोग उन्हें देखकर अपना सर पकड़ लेते हैं। ऐसे में अब उर्फी जावेद ने एक नया पोस्ट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस दौरान अपने बेबाक अंदाज से हर किसी पर तीखे शब्दों के बाण चलाने वाली ऊर्फी जावेद माफी मांगती नजर आ रही है।
ऊर्फी जावेद ने मांगी माफी
अपने बिंदास बेबाक अंदाज के लिए हर दिन खबरों के गलियारों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उर्फी जावेद लोगों से यह कहती नजर आ रही है कि अगर उनके कपड़ों की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह इसके लिए माफी मांगती है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि अब लोगों को नई और बदली हुई ऊर्फी जावेद नजर आएगी। उर्फी ने लिखा- ‘मेरे कपड़ों से आपकी भावनाएं आहत हुई हो, तो मैं माफी मांगती हूं। आज से आप उर्फी जावेद का नया और बदला अवतार देखेंगे। कपड़े बदलेंगे… माफी दीजिए।’
I apologise for hurting everyone’s sentiments by wearing what I wear . From now on you guys will see a changed Uorfi . Changed clothes .
Maafi— Uorfi (@uorfi_) March 31, 2023
उर्फी जावेद का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी के इस पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में लोग लगातार उर्फी जावेद के इस बदले अवतार की वजह पूछ रहे हैं। इस दौरान किसी ने इसे अच्छा बदलाव बताया है, तो किसी ने इसके पीछे की वजह पूछी है। कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोगों ने ऊर्फी जावेद के इस पोस्ट को लेकर जबरदस्त अंदाज में रिएक्शन दिए हैं।
अप्रैल फूल बनाया बड़ा मजा आया – @uorfi_
— Hemendra Tripathi (@hemendra_tri) April 1, 2023
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- कहीं बॉयफ्रेंड ने तो रोक-टोक करनी नहीं शुरू कर दी…। तो वहीं एक ने कहा- सबसे पहले तो आप अपनी डीपी बदलिए…। एक यूजर ने कहा- कपड़ों में क्या बदलाव होगा, पहले से ज्यादा या पहले से भी कम।
क्या उर्फी बना रही है अप्रैल फूल
इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इसे ऊर्फी जावेद का अप्रैल फूल पोस्ट भी बताया है। लोगों ने कहा कि अप्रैल का महीना शुरु हो गया है, यह ऊर्फी जावेद का अप्रैल फूल प्रैंक है। हालांकि बता दें कि जिस समय उर्फी जावेद ने यह पोस्ट किया था, उस समय अप्रैल शुरू होने में कुछ घंटे बाकी थे। ऐसे में अब यह ऊर्फी जावेद का अप्रैल फूल पोस्ट है या सच में वह बदले अवतार में नजर आने वाली है… यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।