मां ने पैदा होते ही दिया था छोड़, अब इंडियन आइडल ने चमका दी है ऋषि सिंह किस्मत

Indian Ideo 13 Winner, Rishi Singh Life Story: इंडियन आइडल 13 को जल्द ही अपना विनर मिल जाएगा। इस लिस्ट में ऋषि सिंह का नाम काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। ऋषि सिंह इंडियन आईडल-13 के लोगों के फेवरेट कंटेस्टेंट बने हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषि सिंह ही सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-13 की ट्रॉफी जीतेंगे. ऐसे में अपनी आवाज से देश की शान बन चुके ऋषि सिंह की लाइफ जर्नी कैसी है? इस बात का खुलासा खुद ऋषि सिंह ने अपनी सिंगिंग जर्नी के दौरान किया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।

Rishi Singh

कौन है सिंगर ऋषि सिंह?

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल 13 के मंच से हर घर में अपनी पहचान एक सिंगर के तौर पर खड़ी करने वाले ऋषि सिंह इस समय हर जगह चर्चाओं में छाए हुए हैं। ऋषि सिंह इस बार शो के विनर्स की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं। हाल ही में ऋषि सिंह ने मंच पर इस बात का खुलासा किया कि वह अपने पेरेंट्स की सगी संतान नहीं है। उन्होंने उन्हें गोद लिया था। दरअसल ऋषि की असली मां ने उन्हें पैदा होने के बाद ही छोड़ दिया था। इसके बाद उन्हें उनके माता-पिता ने गोद लिया। मां-बाप से उनका खून का कोई नाता नहीं है। वह गोद ली हुई संतान है…ये कहते है ऋषि मंच पर रोने लगे।

Rishi Singh

मां से बेहद प्यार करते हैं ऋषि सिंह

ऋषि सिंह ने बताया कि- मेरी मां मुझसे बहुत प्यार करती है और मैं भी उनसे उतना ही ज्यादा प्यार करता हूं। मैं बचपन में बहुत बीमार रहता था। मां मेरा ख्याल रखती थी। वह सोती नहीं थी। लोग बोलते थे… अपना खून नहीं है, आगे जाकर तुम्हारा बुढ़ापा खराब करेगा। यह सुनकर मुझे बुरा लगता था। मुझे इनके रुप में मेरे भगवान मिल गए हैं। मैं कहीं सड़ रहा होता या तब मर रहा होता… मैं कहां होता मुझे खुद भी इस बात का पता नहीं है… उन्होंने मुझे इस मंच तक पहुंचाया है।

Rishi Singh

ऋषि ने बताया कि वह जब  वह एक दिन के थे, तब उन्हें उनके पेरेंट्स ने गोद लिया था। ऋषि सिंह के इस खुलासे ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। वही ऋषि सिंह के फैंस के लिए भी यह काफी बड़ा खुलासा है। ऋषि सिंह को जिन लोगों ने पाल पोस कर इतना बड़ा किया है ऋषि उन्हें अपना भगवान मानते हैं। ऋषि उन्हें पूजते हैं…और चाहते हैं कि वह एक ऐसा मुकाम हासिल करें, जिसे देखकर उनके माता-पिता को उन पर गर्व हो।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।