विराट कोहली ने शेयर की 10वीं की मार्कशीट, देखें किस सब्जेक्ट में कमजोर थे धुरंधर क्रिकेटर

Virat Kohli 10th Marksheet: विराट कोहली को मैदान में अक्सर चौके-छक्के लगाते और प्रतिद्वंदी टीम के बॉलर्स की हालत खराब करते देखा गया है। विराट कोहली अपने बल्ले के जरिए ही लोगों को अपना मुरीद बनाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली पढ़ाई में कितने तेज थे? अगर नहीं… तो आइए हम आपको विराट कोहली की दसवीं की मार्कशीट दिखाते हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इस मार्कशीट को खुद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसे देखने के बाद न सिर्फ आपको यह पता चलेगा कि आपके यह धुरंधर क्रिकेटर पढ़ाई में कैसे थे, बल्कि साथ ही यह भी राज खुल जाएगा कि विराट कोहली किस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा कमजोर थे।

Virat Kohli

वायरल हुई विराट कोहली की दसवीं की मार्कशीट

विराट कोहली की दसवीं की मार्कशीट इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस मार्कशीट को खुद विराट कोहली ने शेयर किया है। किंग कोहली ने इसे शेयर करते हुए लिखा- यह बेहद मजेदार है कि कैसे जो चीजें आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती है, वह आपके चरित्र और किरदार में सबसे अधिक होती है #LetThereBeSport. विराट कोहली ने अपनी मार्कशीट की यह तस्वीर 30 मार्च को पोस्ट की है, जिसे इस समय लोग तेजी से वायरल कर रहे हैं।

Virat Kohli Marksheet

किस सब्जेक्ट में विराट को मिले थे कितने नंबर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की इस मार्कशीट में आप देख सकते हैं कि इसमें उनके कुल 5 सब्जेक्ट के रिजल्ट दिए गए हैं, जिसमें अंग्रेजी में उन्हें 83 अंक, हिंदी में 75 अंक, गणित में 51 अंक, विज्ञान में 55 अंक और सामाजिक विज्ञान में 81 अंक मिले हैं। विराट कोहली ने ऑल ओवर 74% अंक हासिल किए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने सबसे कम नंबर गणित विषय में हासिल किए हैं। इससे यह साफ पता चलता है कि विराट कोहली का गणित कमजोर है।

Virat Kohli

विराट कोहली दुनियाभर में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर क्रिकेटर के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है। विराट ने अपनी मेहनत और अपनी लगन के दम पर दुनिया में यह मुकाम हासिल किया है। विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे प्रभावित क्रिकेटरों में से एक है। वही कोहली के इस लेटेस्ट पोस्ट पर यूजर अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।