आकांक्षा दुबे की मां से मिलने पहुंची अक्षरा सिंह, हालत देख लिपट कर रोई, उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

Akshara singh Meet Akanksha dubey Mother: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कथित आत्महत्या मामले में जहां पुलिस को अब तक कोई बड़ा सबूत नहीं मिला है, तो वही इंडस्ट्री के दूसरे एक्टर और एक्ट्रेस इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस कड़ी में हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आकांक्षा दुबे की मां से मिलने भदोही जिला स्थित उनके पैतृक गांव बरदाहा पहुंची। अक्षरा सिंह को देखते ही आकांक्षा दुबे की मां उनसे लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगी। आकांक्षा दुबे की मां की हालत देख अक्षरा सिंह की आंखें भी नम हो गई। वह काफी देर तक उन्हें गले से लगाकर संवेदना व्यक्त करते हुए शांत कराने की कोशिश करती रही।

Akshara singh Meet Akanksha dubey Mother

आकांक्षा दुबे की मां से मिलने पहुंची अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बुधवार को भदोही आकांक्षा दुबे की मां से मिलने पहुंची, जहां पहले अक्षरा ने आकांक्षा की मां को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत रखने के लिए कहा। साथ ही अक्षरा ने इस बात का खुलासा भी किया कि आकांक्षा की मौत की खबर मेरे लिए बहुत ज्यादा शौकिंह थी, क्योंकि आकांक्षा बेहद बहादुर लड़की थी और अच्छा काम भी कर रही थी। अक्षरा ने कहा कि इस घटना ने मुझे अंदर से हिला कर रख दिया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि जो लड़की अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए काम कर रही थी, आज उसके परिजन उसके लिए आंसू बहाने को मजबूर है।

Akshara singh Meet Akanksha dubey Mother

सीएम योगी से की निष्पक्ष जांच की मांग

इस दौरान अक्षरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योगी सरकार से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। अक्षरा सिंह ने कहा है कि अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई होती है, तो इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं घटेंगी। आने वाले दिनों में फिर किसी आकांक्षा के परिवार को इस तरह हताश और निराश नहीं होना पड़ेगा। अक्षरा ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं खुद एक लड़की हूं और लड़की होने के नाते यह चाहूंगी कि आगे ऐसा किसी और लड़की के साथ ना हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

बता दे भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल में फांसी के फंदे से लटकी मृत पाई गई थी। इस मामले में शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया। वही इस घटना को लेकर इंडस्ट्री के दूसरे स्टार्स लगातार जांच पड़ताल की मांग कर रहे हैं। इस कड़ी में अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकांक्षा दुबे की मां के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था- क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा… कल का तुम्हारा मैसेज- कहां हो दीदी वाराणसी में? सब कुछ हैरान कर रहा है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।