Why didn’t Akshaye Khanna date get married? बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय खन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अक्षय खन्ना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बैक-टू-बैक कई सुपरहिट फिल्में दी है। बता दे अक्षय सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे हैं। सुपरस्टार के बेटे होने की वजह से अक्षय को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े आराम से एंट्री मिल गई थी, लेकिन अपनी पहचान उन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर खड़ी की थी।
अक्षय कुमार की पहली फिल्म हिमालय पुत्र थी, जिससे उनके पिता ने ही प्रोड्यूस किया था। हालांकि पहली फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और अक्षय अपने डेब्यू में फ्लॉप साबित हुए। अक्षय का कैरियर फ्लॉप फिल्म के साथ शुरू जरूर हुआ, लेकिन इसके बाद बैक-टू-बैक उनकी कई सुपरहिट फिल्में आई। इस लिस्ट में बॉर्डर, आ अब लौट चलें, ताल, दिल चाहता है, गांधी माय फादर, हमराज, हलचल, और हंगामा जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है।
करिश्मा कपूर की मां ने नहीं होने दी अक्षय की शादी
सुपरहिट फिल्मों के साथ अक्षय इंडस्ट्री में छा गए, लेकिन इसी पॉपुलैरिटी के साथ उनके लव अफेयर के चर्चे भी शुरू हो गए। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करिश्मा कपूर का आया। कहा जाता है कि अक्षय कुमार करिश्मा कपूर से हद से ज्यादा प्यार करते थे। करिश्मा भी अक्षय के प्यार में पागल थी। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। ऐसे में करिश्मा कपूर के पिता रणबीर कपूर ने खुद अक्षय कुमार के पिता विनोद खन्ना से दोनों की शादी की बात भी की थी। हालांकि करिश्मा की मां बबीता इस रिश्ते से खुश नहीं थी। वो नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी अपने कैरियर को छोड़कर शादी पर अभी फोकस करें, ऐसे में उन्होंने दोनों को शादी करने की परमिशन नहीं दी।
अक्षय खन्ना ने अब तक क्यों नहीं की शादी?
अक्षय खन्ना 48 साल के हो गए हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। ऐसे में जब भी वह किसी इंटरव्यू में जाते हैं तो उनकी शादी को लेकर सवाल जरूर होता है। अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में शादी ना करने की वजह का खुलासा किया था और बताया था कि मुझे नहीं लगता कि मैं लंबे वक्त तक किसी के साथ रिश्ते में रह पाऊंगा। हर रिश्ते में इतनी आजादी होती है कि जब मन किया दूसरे रिश्ते में चले जाएं, लेकिन शादी करने के बाद ऐसा नहीं होता। दूसरी बात मुझे बच्चे बिल्कुल पसंद नहीं है, इसलिए मैंने शादी नहीं की। मुझे अकेले रहना ही अच्छा लगता है।
इन एक्ट्रेस के साथ रह चुके हैं लव अफेयर के चर्चे
करिश्मा कपूर के अलावा अक्षय खन्ना के कई दूसरी एक्ट्रेस के साथ भी अफेयर्स रह चुके हैं। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को बहुत ज्यादा पसंद करते थे। अक्षय खन्ना ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि ऐश्वर्या के चेहरे पर जाते ही उनकी नजरें टिक जाती है। वह ऐश्वर्या को देखकर अपनी नजरे नहीं हटा पाते। इसके अलावा अक्षय खन्ना सिमी ग्रेवाल के चैट शो में भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को डेट करना चाहते थे।