Akanksha Dubey Death Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की खुदकुशी का मामला लगातार गहराता जा रहा है। आकांक्षा वाराणसी के एक होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली है। आकांक्षा ने अचानक आत्महत्या क्यों की? इस बात का खुलासा करने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि आकांक्षा भोजपुरी गायक वाराणसी के टकटकपुर क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। वह गायक के दुर्व्यवहार से काफी ज्यादा दुखी रहने लगी थी और इसकी वजह से डिप्रेशन में भी थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आकांक्षा के मोबाइल से उनकी कॉल डिटेल खंगालना और उसके आधार पर जांच करना शुरू कर दिया है।
क्यों की आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या?
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के आत्महत्या मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हर किसी के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि 25 साल की आकांक्षा दुबे अब उनके बीच नहीं है। वहीं पुलिस कॉल डिटेल से यह खंगाल रही है कि आकांक्षा दुबे ने आखिरी बार बात किसी की थी? वह किसके साथ थी किसकी पार्टी में गई थी? पुलिस इन सभी एंगल से जांच पड़ताल कर अकांक्षा दुबे के आत्महत्या मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है कि शनिवार देर रात बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद आकांक्षा दुबे होटल आई थी, जहां उन्हें सुबह मृत पाया गया है।
Akanksha Dubey bhojpuri actress
May her soul rest in peace. Om shanti!#AkankshaDubeySuicide #BhojpuriActress #AkankshaDubeyWatch Full Video CCTV Bhojpuri actress Akanksha Dubey committed suicide in a hotel in Banaras..
Full Video????????????https://t.co/itdnPYM9Xt pic.twitter.com/IqevrRLHqD— Tyara Giovanni (@tyaragio) March 27, 2023
पुलिस के मुताबिक आकांक्षा दुबे को पहले उनकी मेकअप आर्टिस्ट ने फोन किया था। जब वह होटल पहुंची तो उसने कमरे को खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब कमरा नहीं खुला तो उसने होटल वालों को इसकी जानकारी दी। होटल वालों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने मास्टर-की से कमरे को खोला, जहां अंदर का नजारा झकझोर देने वाला था। आकांक्षा अपने बेड पर बैठी थी और उनके गले पर पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे का फंदा था और इस दौरान उनके बाथरूम का नल खुला हुआ था। फिलहाल पुलिस उस कैब ड्राइवर की भी तलाश कर रही है, जिसकी कार से आकांक्षा बर्थडे पार्टी में गई थी और पार्टी के बाद उन्हें होटल के कमरे तक किस शख्स ने छोड़ा उसकी भी जांच पड़ताल जारी है।
आकांक्षा दुबे का आखिरी लाइव वीडियो
मौत से कुछ घंटे पहले आकांक्षा दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह भोजपुरी गाने पर थिरकते हुए और अपनी अदाओं के जलवे दिखाती नजर आ रही थी। आकांक्षा के करीबियों का भी यही कहना है कि वह बेहद साहसी थी। वह शाम को खुश थी। ऐसे में यह सवाल सबके लिए परेशानी की वजह बना हुआ है कि आखिर रात को अचानक ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने फांसी लगा ली।
आकांक्षा को आखरी बार देखने वाले होटल के महाप्रबंधक का कहना है कि आकांक्षा जब होटल आई तब वह लड़खड़ा रही थी। इस दौरान उन्हें छोड़ने काली शर्ट पहने एक शख्स आया था, जिसकी उम्र तकरीबन 25 साल थी। युवक का सहारा लेकर ही आकांक्षा अपने कमरे में गई थी। युवक इस दौरान 17 मिनट तक आकांक्षा के साथ उनके कमरे में रुका था, फिर बाहर निकल कर चला गया। इसके बाद आकांक्षा के कमरे की लाइट ऑफ और ऑन हुई। पुलिस युवक की भी तलाश कर रही है।
आकांक्षा को जानने वाले उनके हर करीबी का यही कहना है कि आकांशा एक जिंदादिल इंसान की आत्महत्या नहीं कर सकती। ऐसे में पुलिस के लिए यह मामला और भी ज्यादा उलझता जा रहा है। आकांक्षा की मौत का पूरा सच क्या है इस बात को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल जारी है।