Smriti Irani: राजनीति की दुनिया का रुख कर चुकी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अभिनय के परदे पर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। स्मृति ईरानी टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सुपरहिट टॉप टीआरपी सीरियल्स में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ चुकी है। अपने अभिनय की जर्नी को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति ईरानी ने कई चौका देने वाले खुलासे किए और बताया कि कैसे एक एक्ट्रेस के तौर पर उनका सफर काफी मुश्किलों भरा रहा।

इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने किये चौका देने वाले खुलासे
स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने अपने करियर के कई खुलासे भी किए। स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। मॉडलिंग के बाद उन्हें छोटे पर्दे पर मशहूर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम करने का मौका मिला। सीरियल के साथ-साथ लोग उन्हें तुलसी के तौर पर पसंद करने लगे। आलम यह था कि अब लोगों उन्हें स्मृति नहीं बल्कि तुलसी के नाम से ही बुलाते थे।

प्रेगनेंसी के दौरान भी करना पड़ा काम
स्मृति ईरानी ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थी तब उन्हें अपनी प्रेगनेंसी के आखिरी दिन तक काम करना पड़ा था। यह पूरा किस्सा साल 2003 का है। उस दौरान वह टेलीविजन इंडस्ट्री के एक सुपरहिट शो को होस्ट कर रही थी। वही जब उनकी डिलीवरी हुई तो उन्हें शो से तुरंत बाहर कर दिया गया। स्मृति ईरानी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया, उसके ठीक अगले दिन उन्हें बताया गया कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है।

इसके बाद स्मृति ईरानी ने शो के डायरेक्टर से बात की और उन्हें साफ शब्दों में कह दिया कि आपको शो का होस्ट तो नया मिल जाएगा, लेकिन आपको शो लिखने वाला नहीं मिलेगा। स्मृति ईरानी ने ऐसा इसलिए कहा- क्योंकि वह इस शो को सिर्फ होस्ट ही नहीं कर रही थी, बल्कि इसके एपिसोड भी वह खुद लिखा करती थी। स्मृति ईरानी की यह बातें सच साबित हुई। ऐसे में स्मृति ईरानी के बाद ये शो कुछ ही समय में बंद हो गया।

बता दे स्मृति ईरानी ने जुबिन ईरानी से शादी के एक साल बाद ही अपने बेटे जोहर को जन्म दिया था। वहीं जोहर के बाद साल 2003 में स्मृति ईरानी की एक बेटी की जन्म दिया, जिसका नाम जोइश ईरानी है।