8 करोड़ कीमत है शाहरुख खान की इस कार की कीमत, पहली बार निकाली घर से बाहर

Shah Rukh Khan Car Collection: शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का किंग खान कहा जाता है। शाहरुख अपनी फिल्म पठान की अपार सफलता के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं पठान फिल्म की सफलता के बाद पहली बार शाहरुख खान अपनी नई कार को लेकर मुंबई की सड़कों पर नजर आए। बता दे शाहरुख खान की यह नई कार Rolls-Royce Cullinan Black Badge है, जिसका वीडियो और तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Shah Rukh Khan Car Collection

8.2 करोड़ की Rolls-Royce लेकर सड़क पर उतरे शाहरुख 

रॉयल्स रॉयल्स की सवारी करने के लिए इसमें सवार होकर अपने बंगले मन्नत से जैसे ही शाहरुख खान बाहर निक,ले इसका वीडियो मीडिया के कैमरे में कैप्चर हो गया। ऐसे में हर कोई इस कार को लेकर चर्चा कर रहा है। बता दें यह एक स्पेशल एडिशन कार है, जिसकी कीमत 8.2 करोड रुपए है। इसे कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत लगभग 10 करोड रुपए के पार हो गई है। इस चमचमाती नई कार पर शाहरुख खान सिग्नेचर की 555 नंबर प्लेट लगी हुई है।

लग्जरी है शाहरुख का कार क्लेक्शन

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की इस नई रोल्स रॉयस की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि बता दे कि शाहरुख खान के पास इस लग्जरी कार के अलावा भी कई मंहगी और लग्जरी कारें अपने कलेक्शन में मौजूद है। इस लिस्ट में ऑडी, बेंटले और बीएमडब्ल्यू जैसे कई ब्रांड मौजूद है।

Shah Rukh Khan Car Collection

बता दें शाहरुख खान के पास पहले से रोल्स रॉयस फैंटम कार थी, जिसकी कीमत इंडिया में 8 करोड रुपए है। शाहरुख खान की बीएमडब्ल्यू i8 हाइब्रिड कार की कीमत 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा किंग खान की बेंटले कार की कीमत 4 करोड़ रुपए है। यह एक स्पेशल एडिशन कार है।

शाहरुख खान बेहद आलीशान और लग्जरी लाइफ जीते हैं। इस बात की चर्चा हमेशा खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरती है। शाहरुख खान के आलीशान लग्जरी लाइफ स्टाइल में उनका घर मन्नत भी शामिल है, जिसकी खूबसूरती की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।