Jr NTR And Lakshmi Pranathi Love Story: जूनियर NTR का नाम इन दिनों उनके फिल्म आरआरआर की वजह से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। जूनियर NTR को साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दमदार अभिनेता माना जाता है। NTR ने आरआर फिल्म में कोमाराम भीम का किरदार निभाया था और इस किरदार के जरिए उन्होंने वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि हासिल की है। ऐसे में आइए हम आपको जूनियर NTR की पत्नी लक्ष्मी प्रणती के बारे में बताते हैं, जो खूबसूरती के मामले में किसी अभिनेत्री से कम नहीं है लेकिन इसके बावजूद बेहद सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं।
कौन है जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणती?
जूनियर एनटीआर की पत्नी का नाम लक्ष्मी प्रणती है। बता दे वह उनकी दूसरी पत्नी है। लक्ष्मी का अभिनय की दुनिया से कोई नाता नहीं है, ना ही वह कोई हीरोइन है और ना ही मॉडल…। वह बेहद सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद करती है। लक्ष्मी ने हैदराबाद से अपनी पढ़ाई की है। बता दे लक्ष्मी के पिता श्रीनिवास राव साउथ के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। साथ ही वह एक तेलुगू चैनल के मालिक भी हैं। ऐसे में इस बात पर यकीन करना हर किसी के लिए मुश्किल होता है कि इतनी अमीर फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद भी लक्ष्मी सिंपल लाइफ स्टाइल जीती है।
लक्ष्मी प्रणती से NTR ने की थी अरेंज मैरिज
जहां एक ओर लक्ष्मी इतने बड़े और अमीर घराने से ताल्लुक रखती थी तो वहीं जूनियर NTR साउथ के मशहूर अभिनेता थे, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे। दोनों की पहली मुलाकात परिवार के साथ हुई थी। जूनियर एनटीआर की पत्नी दूसरे स्टार्स की पत्नियों से बिल्कुल अलग है। वह बेहद सिंपल लाइफ स्टाइल पसंद करती हैं।
जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी का रिश्ता परिवार की ओर से तय किया गया था। जब दोनों की शादी हुई उस समय वह वह 18 साल की थी और जूनियर एनटीआर 26 साल के थे। दोनों के बीच 8 साल की उम्र का अंतर है। लक्ष्मी और जूनियर NTR की शादी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी शादियों में से एक है।
100 करोड़ की शादी में आए थे 12000 मेहमान
जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी की शादी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी शादियों में से एक है। इस ग्रैंड वेडिंग ने 12000 से ज्यादा मेहमान आए थे। ये साल 2011 में हुई इस साल की सबसे बड़ी शादी थी। शादी में 100 करोड रुपए खर्च हुए थे। शादी का इवेंट माधोपुर के Hitex Exhibition Center में हुआ था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक काफी सुर्खियों में रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी की शादी को लाइव चैनलों पर दिखाया गया था।
लक्ष्मी सिर्फ मीडिया के कैमरे से दूर रहना ही पसंद नहीं करती, बल्कि वह सोशल मीडिया से भी दूर रहती है। लक्ष्मी को अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताना पसंद है। बता दे लक्ष्मी और जूनियर एनटीआर के दो बच्चे हैं। उनके पहले बेटे का जन्म साल 2014 में हुआ था, जिसका नाम अभय राम है उनके दूसरे बेटे का जन्म साल 2019 में हुआ था जिसका राम भार्गव राम है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024