जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्दू पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी को हुआ ये जानलेवा बीमारी

Navjot Singh Sidhu Wife Health: पंजाब प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों जेल में बंद है। पंजाब की पटियाला सेंट्रल जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर बीमारी से ग्रसित है। नवजोत कौर सिद्धू ने खुद अपने पति नवजोत सिद्धू को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी है और साथ ही ट्विटर पर भी इससे जुड़ी डिटेल साझा की है।

Navjot Singh Sidhu Wife

कैंसर से जूझ रही है नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। उन्होंने अपनी कैंसर की जानकारी सिद्धू को एक चिट्ठी के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने लिखा- वो एक ऐसे केस के लिए पटियाला सेंट्रल जेल में बंद है, जो उन्होंने किया ही नहीं। माफ कर दीजिए उन सभी को… जो इसमें शामिल है। जेल से बाहर हर दिन आपका इंतजार करना, शायद मुझे आपसे ज्यादा दुख देता है। हमेशा की तरह आप का दर्द बांटने की कोशिश करती हूं, जानती हूं कि यह सब बहुत बुरा है… लेकिन इसमें कुछ सुधार हो रहा है।

Navjot Singh Sidhu Wife

इस दौरान नवजोत कौर ने यह भी कहा कि- बार-बार आपने न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन न्याय नहीं मिला… और अब मैं आपका इंतजार कर रही हूं। सत्य बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन यह हर बार आपकी परीक्षा लेता है। कलयुग है… माफ करना… आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे सेकंड स्टेज कैंसर है। आज सर्जरी होनी है। किसी को इसके लिए दोष नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह सब भगवान की मर्जी है।

Navjot Singh Sidhu Wife

जेल में क्यों बंद है नवजोत सिंह सिद्धू?

नवजोत सिंह सिद्धू साल 1988 के रोडवेज मामले में जेल में बंद है। इस दौरान इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल में बंद किया गया है। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों पंजाब की पटियाला जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोडवेज मामले में उन्हें एख साल की सजा सुनाई गई है। वहीं दूसरी ओर नवजोत कौर ने ट्विटर के जरिए बताया कि वह कैंसर की जंग लड़ रही है। उन्हें stage-2 कैंसर है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।