Arvind Akela Kallu And Mahi Shrivastav: अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के यंगेस्ट स्टार कहे जाते हैं। कल्लू अकेला की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी हर फिल्म और उनका हर गाना रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर देता है। हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू का एक नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में उनके साथ माही श्रीवास्तव जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है। अरविंद अकेला कल्लू और माही श्रीवास्तव के इस गाने को भोजपुरी गाना वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने ने महज एक दिन में व्यूज के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा कल्लू अकेला और माही श्रीवास्तव का गाना
अरविंद अकेला कल्लू और माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘देहिया खोजे AC’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। महज एक दिन में इस गाने ने एक मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया है। वही इस गाने को पसंद करने वाले लोगों की भी भरमार लगी हुई है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस गाने पर भरमार प्यार लुटाया है। अरविंद अकेला कल्लू और माही श्रीवास्तव इस गाने में जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं।
शिल्पी राज संग कल्लू अकेला की आवाज ने किया जादू
‘देहिया खोजे एसी’ गाने की कास्टिंग की बात करें तो बता दे कि इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है दर्शकों को इस जोड़ी की आवाज बेहद पसंद आ रही है वही इस गाने के लिरिक्स प्रभु विष्णुपुरी ने लिखे हैं और इस गाने को प्रोड्यूस रत्नाकर कुमार ने किया है इसके डायरेक्टर रवि पंडित है इस गाने में आप देख सकते हैं कि कैसे माही श्रीवास्तव कड़ी तड़पाती धूप में अरविंद अकेला कल्लू से एसी की मांग कर रही है।
शादी के बाद से अरविंद अकेला कल्लू एक के बाद एक धमाकेदार गाने रिलीज कर रहे हैं। उनका हर गाना सुपरहिट साबित हो रहा है। पत्नी शिवानी से शादी के बाद जैसे कल्लू अकेला की लॉटरी ही लग गई है। अरविंद अकेला कल्लू की तस्वीरें, वीडियो और उनकी फिल्में सभी इस समय धमाल मचा रही है।