Director Pradeep Sarkar Death: फिल्म इंडस्ट्री पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूट रहा है। अभी सतीश कौशिक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री उबरी भी नहीं थी कि अब एक और बुरी खबर आ गई है। दरअसल आज तड़के इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक प्रदीप सरकार ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रदीप सरकार के निधन की खबर निर्देशक हंसल मेहता ने साझा की है और बताया है कि 67 साल की उम्र में प्रदीप निदेशक दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वही प्रदीप निदेशक के निधन से इंडस्ट्री को और बड़ी झटका लगा है। इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।
प्रदीप सरकार का निधन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का अचानक निधन हो गया है। हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उनके निधन की खबर साझा की है। इस दौरान हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर प्रदीप सरकार की तस्वीर के साथ पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा- नहीं रहे प्रदीप सरकार दादा…। हंसल मेहता के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
प्रदीप सरकार की फिल्में
बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रदीप सरकार किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। उन्हें इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। इस लिस्ट में परिणीति हेलीकॉप्टर, लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ अ वूमेन, लफंगे परिंदे, मर्दानी जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है।
हाल फिलहाल वह बच्चों और उनके माता-पिता के बीच जनरेशन फासले और साथ में रिश्ते में आ रही दूरियों पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे, जिसके बारे में उन्होंने जानकारी भी साझा की थी। हालांकि इस फिल्म के आने से पहले ही उनका निधन हो गया। बता दे प्रदीप सरकार एक मशहूर डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन लेखक भी थे।