कहते हैं जो लोग आपके संघर्ष के दिनों में आपके साथ होते हैं वही आपके असली साथ होते हैं। ये लाइन बॉलीवुड में बेहद फिट बैठती हैं क्योंकि फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने अपने जीवन में एक सफल मुकाम हासिल करने के लिए बेहद कठिनाईयों और परेशानियों का सामना किया हैं। एक लंबे स्ट्रगल के बाद उन्होंने अपने जीवन में सफलता हासिल की हैं।
इन्ही सितारों में से एक हैं मनोज बाजपेयी जिन्होंने इस इंडस्ट्री मे अपने टैलेंट के दम पर एक खास जगह बनाई हैं। मनोज बाजपेयी की गिनती भले ही आज मशहूर एक्टर्स में होती हो लेकिन उन्होंने अपने इस मुकाम को पाने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। बचपन से ही सिनेमा का शौक रखने वाले मनोज ने अपने जीवन में बेहद कठिन दिन देखे लेकिन कभी भी उन्होंने एक बड़ा एक्टर बनने की उम्मीद नही छोड़ी।
मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को पश्चिमी चंपारण के एक छोटे से गाँव में हुआ था। बचपन से ही एक्टिंग में रुचि रखने वाले मनोज ने अपने स्कूल की पढ़ाई बेतिया जिले के एक स्कूल से पूरी की और फिर ग्रेजुएशन की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से हासिल किया।
मगर मनोज की असली चाह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेना था लेकिन उनका एडमिशन हर बार कैंसिल हो जाता था। बार बार असफलता हाथ लगा। लेकिन तभी उनके दोस्त रघुबीर यादव ने उन्हें बैरी जॉन के एक्टिंग वर्कशॉप के बारे में बताया। इसके बाद साल 1994 में मनोज ने फ़िल्म “द्रोह काल” से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुवात की थी। हालांकि इस फ़िल्म में मनोज का रोल बेहद छोटे समय के लिए था।
बात करें अगर मनोज के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा से शादी की हैं। मनोज की तरह ही नेहा भी बॉलीवुड से ताल्लुक रखती हैं और उनका असली नाम शबाना रजा हैं। फिल्मों में कदम रखने के बाद शबाना ने अपना नाम बदल कर नेहा रख लिया था।
आपको बता दें कि नेहा और मनोज बाजपाई की मुलाकात पहली बार नेहा की बॉलीवुड डेब्यू मूवी “करीब” के रिलीज़ के बाद हुई थी। उस वक़्त नेहा की फ़िल्म “करीब” और मनोज बाजपाई की फ़िल्म “सत्या” एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। हालांकि यह शादी मनोज बाजपेयी की पहली शादी नही हैं। उनकी पहली शादी दिल्ली की एक लड़की के साथ हुई थी लेकिन दोनो का रिश्ता लंबे वक्त तक टिक नही पाया और तलाक हो गया।
इन सारे फिल्मों मे कर चुके हैं काम
वही अगर बात करें मनोज बाजपेयी के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की तो उन्होंने फिल्म ‘सत्या’ के बाद ‘कौन’, ‘शूल’, ‘जुबैदा’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘राजनीति’, ‘आरक्षण’, ‘स्पेशल 26’, ‘अलीगढ़’, ‘सोनचिरैया’, ‘गली गुलियां’ समेत कई फिल्मों में काम किया हैं। दर्शकों को मनोज का अभिनय बेहद पसंद आता हैं। फिल्मों के अलावा आपको बता दें कि मनोज इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज “द फैमिली मैन” को अमेज़न प्राइम वीडियो एप पर रिलीज़ किया गया था जिसमे उनके किरदार श्रीकांत तिवारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। जल्द ही इस सीरीज का सीजन 2 भी रिलीज किया जाएगा
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024