Vidyut Jammwal And Nandita Mahtani Breakup: कमांडो और फोर्स जैसी सुपरहिट फिल्म से लोगों के दिलों दिमाग पर अपने एक्शन मूव्स की छाप छोड़ने वाले विद्युत जामवाल का दिल एक बार फिर टूट गया है। 2 साल पहले ही विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी संग मोहब्बत की नगरी ताज में अपने प्यार का इजहार करते हुए सगाई की थी। वही सगाई के 2 साल बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं और इसी के साथ शादी से पहले ही यह रिश्ता टूट गया।
टूट गया विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी का रिश्ता
42 साल के विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी और नंदिता मेहतानी की सगाई की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था और फैंस के साथ इस खुशखबरी को बांटा था कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं। सगाई के बाद से ही फैंस दोनों की शादी की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शादी के अनाउंसमेंट से पहले ही दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आ गई है, जिसने फैंस को निराश कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विद्युत जामवाल और नंदिता दोनों को अनन्या पांडे की कजिन अलाना की हल्दी सेरेमनी में देखा गया। हालांकि इस दौरान दोनों एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग नजर आए। हल्दी सेरेमनी में दोनों के बीच की दूरियां उनके फैंस को काफी खटक रही है, जिसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि दोनों अलग हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी के अलग होने की खबर आग की तरह फैल गई है और फैंस इस पर अलग अलग अंदाज में प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। फिलहाल ब्रेकअप की खबर पर अब तक विद्युत जामवाल या नंदिता मेहतानी की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है। बता दे नंदिता मेहतानी तलाकशुदा है और काफी लंबे समय से विद्युत जामवाल के साथ रिलेशनशिप में है। दोनों की सगाई की तस्वीरें 2 साल पहले काफी वायरल हुई थी और तब से ही फैंस को दोनों की शादी की खबर का इंतजार था।