Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Next Episode: टेलीविजन इंडस्ट्री में टीआरपी रैंकिंग में अनुपमा सीरियल को बराबर की टक्कर दे रहा गुम है किसी के प्यार में सीरीयल में जल्द ही नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। जहां एक ओर सीरियल में हुई डॉक्टर सत्या की एंट्री सई और विराट की जिंदगी में एक नया मोड़ लाएगी, तो वही विराट और सत्या की टक्कर भी आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगी। दूसरी ओर पाखी भी सई की बेटी सवि को विराट और घरवालों की पीठ पीछे परेशान करती नजर आएगी।
सई-विराट की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री बढ़ायेगी परेशानी
गुम है किसी के प्यार में सीरियल में हाल ही में डॉक्टर सत्या की एंट्री हुई है और एंट्री के साथ ही डॉक्टर सत्या डॉक्टर सई से भिड़ गए हैं। जल्द ही डॉक्टर सत्या विराट से भी बढ़ते नजर आने वाले हैं। दरअसल अगले एपिसोड में डॉक्टर सत्या के हाथ में सई का ब्रेसलेट देख विराट भड़क जाएगा और इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी होगी।
View this post on Instagram
सवि को रुलाएगी पाखी
वहीं दूसरी ओर पाखी सवि को रुलाती नजर आएगी। दरअसल जब सवि अपने रुम के गेट पर गेस्ट रूम लिखा हुआ देखेगी, तो वह फैमिली नेम प्लेट लगाने लगेगी। यह देखकर पाखी उसे रोक देगी और छीना झपटी में उसकी नेमप्लेट टूट जाएगी, जिसके बाद सवि रोती हुई दिखाई देगी। काकू यह सब देख कर दुखी हो जाएगी और पाखी को फटकार लगाती नजर आएगी।
View this post on Instagram
सत्या और सई में होगी तू-तू, मैं-मैं
वहीं दूसरी ओर सत्या और सई के बीच भी तू-तू, मैं-मैं होती नजर आएगी, जहां सत्या अपना पहला ऑपरेशन सफल होने के बाद स्टाफ को आइसक्रीम पार्टी देता दिखाई देगा, तो स्टाफ भी सत्या से इंप्रेस उसकी तारीफ करते नज़र आयेगा। सई आइसक्रीम लेने से मना कर देगी और इसके बाद जब सत्या साईं को उसका ब्रेसलेट वापस देगा, तभी सई के हाथ से लंच गिर जाएगा जिसके बाद वह गुस्से में आकर सत्या से कहेगी कि अगर जरूरत ना हो तो वह उसके सामने भी ना आए। फिलहाल सत्या और सई कि यह बहस कौन सा नया मोड़ लेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।