Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल गुम है किसी के प्यार में के दर्शकों को अब जल्द ही शो में एक नया किरदार नजर आएगा। बता दे बीते काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस शो में नए किरदार की एंट्री को लेकर डिमांड चल रही थी, जिसे फाइनली मेकर्स ने मान लिया है। इसी के साथ अब शो में एक नया मोड़ आएगा जिसके लिए सीरियल में हर्षद अरोड़ा की एंट्री की गई है। हर्षद अरोड़ा की एंट्री के साथ ही शो को लेकर फैंस में क्रेज बढ़ गया है। तो वही हर्षद की एंट्री के साथ अब गुम है किसी के प्यार में सीरियल के कंटेंट प्लांट में कई नए ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं।
गुम है किसी के प्यार में अब क्या होने वाला है
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में के लास्ट एपिसोड में जहां विनायक के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए सई ने चौहान निवास में एंट्री की है, तो वहीं दूसरी ओर सई की एंट्री के साथ पाखी और विराट की जिंदगी में कोहराम मच गया है। शो के निर्माताओं ने लगातार दर्शकों की डिमांड को देखते हुए शो में एक नए किरदार की एंट्री की है। खास बात यह है कि इस शख्स की एंट्री सई के जीवन को काफी ज्यादा प्रभावित करने वाली है और इसी के साथ विराट की जलन और गुस्से का पारा भी आसमान छूने वाला है।
View this post on Instagram
हर्षद अरोड़ा की ‘गुम है किसी के प्यार में’ एंट्री
बता दे बीते दिनों टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आने वाले धीरज कपूर को लेकर यह अफवाहे थी कि इस शो में उनकी एंट्री होने वाली है, लेकिन फाइनली शो के नए चेहरे से पर्दा उठ गया है और एंट्री हर्षद अरोड़ा ने की है। सई के जीवन में हर्षद अरोड़ा की एंट्री के साथ कई नए ट्वीस्ट आने वाले हैं। सीरियल में हर्षद अरोड़ा सत्या अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे।
View this post on Instagram
हर्षद अरोड़ा की एंट्री के साथ ही फैंस में सई और हर्षद के बीच की केमिस्ट्री को देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक सभी लोग हर्षद के किरदार को देखने के लिए बेहद बेताब है।