Sameer Khakkar Death: टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक लोगों को अपनी दमदार एक्टिंग का मुरीद बनाने वाले समीर खाखर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। 71 साल के समीर खाखर 80 के दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। समीर खाकर ने दूरदर्शन के सुपरहिट सीरियल नुक्कड़ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान वह इस सीरियल में शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। आलम यह है कि आज तक लोग उन्हें उनके इसी नाम से जानते हैं। समीर खाकर के भाई गणेश खाखर ने उनके निधन की खबर साझा की है।
कैसे हुआ समीर खाखर का निधन?
समीर खाकर के भाई गणेश खाखर ने उनके निधन की खबर को मीडिया के जरिए साझा किया। उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में जब उन्हें कल दोपहर सांस लेने में दिक्कत हुई, तो उन्हें बोरीवली के एमएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां वे बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में मल्टीपल ऑर्गन फैलियर के चलते सुबह 4:30 पर उनका निधन हो गया।
पत्नी से अलग अकेले रह रहे थे समीर खाखर
बता दे समीर खाखर मुंबई के बोरीवली के आईसी कॉलोनी में अकेले ही रहते थे। उनकी पत्नी अमेरिका में रहती है। अभिनय की दुनिया में समीर खाखर किसी पहचान की मोहताज नहीं थे। उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल में काम करने के बाद फिल्मों का रुख किया और फिल्मों में भी उनका करियर हमेशा अच्छा रहा। बता दे समीर खाखर को आखरी बार अमेजॉन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज फर्जी में देखा गया था।
समीर खाखर की फिल्में
बात समीर खाखर के एक्टिंग करियर की करें तो बता दें कि 38 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े समीर खाकर ने कई फिल्म और सीरियल में काम किया है। नुक्कड़ के अलावा वह कई गुजराती टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की जय हो में भी फेमस शराबी वाले ऑटो चालक का किरदार निभाया था। इसके साथ ही समीर खाखर शाहरुख खान के सीरियल सर्कस में भी काम कर चुके हैं। समीर ने परिंदा, दिलवाले, इना मीना डीका, आतंक ही आतंक, राजा बाबू, रिटर्न ऑफ ज्वेलर्स थीम, अव्वल नंबर, प्यार दीवाना होता है, हम हैं कमाल के जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।