Who are Guneet Monga And Kartiki Gonsalves: भारत के लिए साल 2023 की शुरुआत बेहद ऐतिहासिक रही है। भारत ने इस साल 3 फिल्मों से ऑस्कर की उम्मीद की गई थी। ऐसे में जहां बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑल दैट ब्रीथ्स को ऑस्कर में सफलता नहीं मिली, तो वहीं दूसरी बेस्ट शॉट डॉक्यूमेंट्री फिल्म की केटेगरी में एलीफेंट व्हिस्पर्स ने ऑस्कर हासिल कर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है। वहीं इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है। ऐसे में क्या आप भारत का नाम रोशन करने वाली और इतिहास रचने वाली इन दो महिला कलाकारों के बारे में एक जानते हैं। अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन है गुनीत मोंगा और कार्तिक की गोंजाल्विस?
कौन है गुनीत मोंगा?
गुनीत मोंगा इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर है और आज उनका नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में गूंज रहा है। गुनीत मोंगा अब तक कई फिल्मों का निर्माण कर चुकी है। द एलीफेंट व्हिस्पर्स से पहले भी उनकी फिल्मों को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिला है, लेकिन एलीफेंट व्हिस्पर्स की सफलता आज पूरी दुनिया में गूंज रही है। इस फिल्म ने देश को पहला ऑस्कर अवॉर्ड दिलाया है।
इसके साथ ही बात गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्मों की करें तो बता दें कि इस लिस्ट में दसवेदानियां, गैंग्स ऑफ वासेपुर, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द लंचबॉक्स, शाहिद, मिकी वायरस, हरामखोर और मानसून शूटआउट जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। खास बात यह है कि गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित कई फिल्मों की स्क्रीनिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुकी है।
कौन है कार्तिक की गोंजाल्विस?
वही बात इस फिल्म के निर्देशन को संभालने वाली कार्तिकी गोंजाल्विस की करें तो बता दें कि कला जगत में कार्तिकी का नाम अभी नया है, लेकिन अब यह किसी पहचान का मोहताज नहीं है। दुनिया भर में कार्तिकी गोंजाल्विस का नाम आज उनकी फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर्स के चलते गूंज रहा है। अपनी इस फिल्म में उन्होंने जानवरों के प्रति अपने लगाव और संवेदनशीलता को बारीकी से दिखाया है। इस फिल्म में जिस तरीके से उन्होंने एक जानवर और एक इंसान के बीच की कहानी को दिखाया है, उनकी प्रतिभा का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। डायरेक्टर के तौर पर कार्तिकी गोंजाल्विस कि यह शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर्स देश की पहली ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है।
क्या है द एलीफेंट व्हिस्पर्स की कहानी?
द एलीफेंट व्हिस्पर्स फिल्म की पूरी कहानी की बात करें तो बता दें कि इस फिल्म की पूरी कहानी एक भारतीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। ये परिवार तमिलनाडु के मुदुमलई टाइगर रिजर्व से दो अनाथ हाथी के बच्चों को गोद लेकर आते हैं। फिल्म में भारतीय परिवार और अनाथ हाथियों के बीच की जो जबरदस्त बॉन्डिंग की जर्नी दिखाई गई है, उसने लोगों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म हाथियों के साथ-साथ बाकी जानवरों के और इंसानों के बीच के बॉन्ड को समझने में मदद करती है।