भारत ने रचा इतिहास, The Elephant Whisperers को मिला ऑस्कर अवॉर्ड, क्या है कहानी

The Elephant Whisperers Film Story: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड इस बार भारतीय फिल्मों के नाम का डंका बज रहा है। इस दौरान जहां आरआर फिल्म के नाटु-नाटु (NAtu Natu Song) गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉग्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीता, तो वही तुम्हें भारतीय फ़िल्म द एलीफेंट व्हिस्पर्स (The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारत ने ऑस्कर 2023 के अवार्ड फंक्शन में दो ऑस्कर अवार्ड जीतने हैं।

The Elephant Whisperers

‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड

बता दें कि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में द एलीफेंट व्हिस्पर्स के अलावा हॉलआउट, हाउ डू यू मेज़र ए ईयर?, द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट जैसी कई बड़ी फिल्मों के नाम भी शामिल थे, लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए गुनीत मोंगा निर्मित कार्तिकी गोंसाल्विस की ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी से ऑस्कर अवार्ड मिला है।

The Elephant Whisperers

बता दे द एलीफेंट व्हिस्पर्स तमिल भाषा में रिलीज हुई एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जो पिछले साल 8 दिसंबर को रिलीज की गई थी। इस फिल्म की कहानी को लोगों ने बेहद पसंद किया। बात इस फिल्म की कहानी की करें तो बता दें कि यह उन लोगों पर आधारित कहानी है, जो हाथियों के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी काम कर रहे हैं और जंगल की जरूरतों के बारे में भी जागरूक है। पूरी फिल्म की कहानी एक भारतीय परिवार के ईर्द-गिर्द दिखाई गई है।

The Elephant Whisperers

क्या है ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ फिल्म की कहानी

द एलीफेंट व्हिस्पर्स फिल्म की पूरी कहानी की बात करें तो बता दें कि इस फिल्म की पूरी कहानी एक भारतीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। ये परिवार तमिलनाडु के मुदुमलई टाइगर रिजर्व से दो अनाथ हाथी के बच्चों को गोद लेकर आते हैं। फिल्म में भारतीय परिवार और अनाथ हाथियों के बीच की जो जबरदस्त बॉन्डिंग की जर्नी दिखाई गई है, उसने लोगों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म हाथियों के साथ-साथ बाकी जानवरों और इंसानों के बीच के बांड को समझने में मदद करती है।’

कहां देख सकते हैं ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ फिल्म

ऐसे में अगर आप भी जानवरों से प्यार करते हैं तो यह पक्का दावा है कि आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। बता दे आप इस शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म को रिलीज के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत तारीफें मिली थी। मालूम हो कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इस फिल्म की तारीफ में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था और लिखा था- “दिल छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री में से ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ एक है। हाल ही में मैने इसे देखा और यह फिल्म मुझे बहुत पसंद आई। इस शानदार कहानी को जीवंत करने के लिए कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बधाई.”

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।