सतीश कौशिक की आखिरी इच्छा रह गई अधूरी, बेटी वंशिका के लिए इतना नहीं कर पाया मजबूर पिता

Satish Kaushik Daughter Vanshika Kaushik: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले राइटर सतीश कौशिक का अचानक से चले जाना… सभी को हैरान कर रहा है। अनुपम खेर से लेकर अनिल कपूर, रूमी जाफरी तक सभी लोग 66 साल के सतीश कौशिक के निधन से सदमे में है और हैरान है कि कैसे कल तक जो इंसान उनके साथ होली मना रहा था, वह आज अचानक से चला गया। सतीश कौशिक के निधन के बाद रूमी जाफरी ने अपने दोस्त से जुड़ी कई ऐसी बातें बताई, जिनके बारे में शायद ही कोई और जानता होगा।

Satish Kaushik

रुमी जाफरी ने बताई सतीश कौशकि की आखरी इच्छा

रूमी जाफरी ने इस दौरान बताया कि उन्हें आज भी वह वक्त याद है जब सतीश ने उनके सामने बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने कई फ्यूचर प्लान का जिक्र किया था।न सतीश कौशिक ने कहा था कि वह अपनी बेटी वंशिका कौशिक की शादी देखना चाहते हैं। ऐसे में वह अचानक से उनके चले जाने से सदमे में है, कि कैसे वह अपने इन सभी फ्यूचर प्लांस को अधूरा छोड़ गए हैं।

Satish Kaushik

रुमी जाफरी ने कहा कि गुरुवार की सुबह जैसे ही उन्हें उनके दोस्त की अचानक मौत के बारे में पता चला तो पहले उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। वह तुरंत अपनी पत्नी को लेकर सतीश कौशिक के घर पर पहुंचे, ताकि सतीश कौशिक के परिवार से मिल सके और इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हो सके। रूमी ने कहा कि वह उनकी पत्नी और उनकी बेटी वंशिका से बेहद अटैच है। इसलिए वे सबसे पहले उनके पास पहुंचे।

Satish Kaushik

घर पहुंचते ही मैंने सबसे पहले उनकी बेटी वंशिका को बाहों में भरा और काफी देर तक उसे लेकर वहीं बैठा रहा। रूमी जाफरी ने कहा- सतीश की तबीयत बिल्कुल ठीक थी और वे पूरी तरह से जोश से भरे हुए थे। उन्हें देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता था कि वह किसी भी एंगल से बीमार है। सतीश कई बार अपनी फ्यूचर प्लांस का जिक्र किया करते थे ।वे कहते थे कि उनके पास अभी बहुत सारी चीजें हैं करने के लिए।

Satish Kaushik

अधूरे सपने के साथ बेटी-पत्नी को छोड़ गए अकेला

रूमी जाफरी ने आगे कहा कि मैं और सतीश 30 साल से दोस्त है। मैं उनके अचानक इस तरह से चले जाने से बहुत हताहत हूं। यह बहुत बड़ी नाइंसाफी है। ऐसा नहीं है कि वह अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते थे। वह काफी हेल्दी खाना खाते थे और समय-समय पर वॉक करने भी जाया करते थे। वे इतना जीना चाहते थे कि अपनी बेटी का घर बस्ते देख सके, लेकिन ऊपर वाले ने उनके लिए शायद कुछ और ही प्लान कर रखा था। बता दे सतीश कौशिक का निधन अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। इस दौरान जब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।