15 साल की बच्ची को डेट करने लगे थे गोविंदा, गाड़ी मे एक दूसरे के छूने से हुआ था प्यार का इजहार

Govinda Love Story: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। गोविंदा और सुनीता की शादी को 35 साल हो चुके हैं। दोनों ने हाल ही में अपनी एनिवर्सरी के मौके पर एक बार फिर सात फेरे लिए है। ऐसे में आइए हम आपको गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी का वह दिलचस्प वाक्या बताते हैं, जब गोविंदा 15 साल की सुनीता को टाइट करने लगे थे। इस दौरान उन्हें यह डर सताता था कि कहीं लोग उन्हें चाइल्ड मॉलेस्टर ना समझ बैठे।

Govinda And Sunita Love Story

15 साल की सुनिता को डेट करने लगे थे गोविंदा

गोविंदा ने उन दिनों का खुलासा हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया और बताया कि कैसे सुनीता और उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। सुनीता को शुरुआत में डेट करते समय हर वक्त उन्हें डर लगा रहता था। गोविंदा ने बताया कि- जब मैं सुनीता को डेट कर रहा था, उस समय वह सिर्फ 15 साल की थी और मैं 21 साल का था। सुनीता और गोविंदा ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया और जैसे ही सुनीता 18 साल की हुई दोनों ने शादी कर ली।

Govinda And Sunita Love Story

गोविंदा और सुनीता में है 6 साल का अंतर

सुनीता और गोविंदा की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है। ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि सुनीता और गोविंदा में 6 साल की उम्र का फासला है। इतना ही नहीं दोनों के ख्यालों और सोच में भी काफी अंतर है। सुनीता जहां मॉडन ख्यालात की है, तो वही गोविंदा एक पब्लिक फिगर होने के नाते हमेशा सही और गलत को लेकर काफी सोच विचार करते हैं। अपने इंटरव्यू के दौरान खुद गोविंदा ने इस बात का खुलासा किया था और बताया था कि जब सुनिता 15 साल थी, तभी वह उन्हें डेट करने लगे थे, ऐसे में उन्हें लगता था कि कहीं कोई मुझे चाइल्ड मॉन्स्टर ना कह दे। मैंने कई बार सुनीता से कहा कि आप मुझसे बहुत छोटी है, तो तुम्हें पता है ना कि तुम क्या कर रही हो…?

Govinda And Sunita Love Story

गाड़ी में किया था प्यार का इजहार

इसके जवाब में हमेशा सुनीता यही कहती थी- हां मुझे पता है और मैं चाह कर रही हूं… आई लव यू…। यह सब सुनकर मैं घबरा गया था। मुझे लगा था कि बहुत छोटी है यार…। गोविंदा ने इस दौरान यह भी बताया कि एक इवेंट के बाद गाड़ी में जाते हुए उन्होंने पहली बार सुनीता कुछ छुआ था और इसी गाड़ी में ही उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया था।

Govinda And Sunita Love Story

अपने प्यार के इजहार का खुलासा करते हुए गोविंदा ने बताया कि गाड़ी चल रही थी। इस दौरान अचानक मेरा हाथ उनके हाथ से टच हो गया, लेकिन तब इन्होंने हाथ नहीं हटाया बल्कि मेरा हाथ पकड़ लिया। इस दौरान मैं हाथ छुड़ाता रहा मुझे बहुत अजीब लग रहा था। फिर मैंने सोचा पंजाबी आदमी हूं, हाथ पकड़ लिया तो चलो अब पकड़ ही लेते हैं। ये पहली बार था जब मैंने सुनीता को छुआ था और इसी के साथ हमारे बीच रोमांस की शुरुआत हुई थी।

Kavita Tiwari