Swara Bhaskar And Fahad Ahmad: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग शादी की तस्वीरें साझा कर सभी को हैरान कर दिया था। स्वरा और पॉलीटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद संग शादी की तस्वीरें देख सभी लोग चौक गए थे। वहीं अब स्वरा भास्कर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ फहद संग सात फेरे लेने वाली हैं, जिसकी तैयारियां दिल्ली में उनके नाना-नानी के घर पर चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर और फहद अहमद उनकी नानी के घर पर ही हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। वेडिंग कार्ड छप चुके हैं और बट भी चुके हैं। स्वरा भास्कर के वेडिंग कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें स्वरा भास्कर की प्रेम कहानी से लेकर एक सोशल मैसेज तक दिया गया है।
दिलचस्प है स्वरा भास्कर का वेडिंग कार्ड
स्वरा भास्कर का वेडिंग कार्ड बेहद खूबसूरत और दिलचस्प है। खास बात यह है कि उनके इस वेडिंग कार्ड का कनेक्शन शाहरुख खान से भी है। दरअसल कार्ड पर किंग खान की फिल्म डीडीएलजे का एक पोस्टर बनाया गया है। साथ ही सब-वे के पास खड़े लोगों के हाथों में प्लेकार्ड नजर आ रहे हैं, जिन पर मैसेज लिखा है- हम देखेंगे, इंकलाब जिंदाबाद… हम भारत के लोग…. जैसे स्लोगन उस पर मेंशन किए गए हैं।
View this post on Instagram
शादी के कार्ड पर लिखी स्वरा-फहद की लव स्टोरी
इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने अपनी शादी के कार्ड पर अपनी लव स्टोरी को भी मेंशन किया है। कार्ड पर लिखा है- “कई बार हम किसी चीज को काफी समय तक ढूंढते रहते है और फिर मालूम होता है कि वो तो आपके पास ही थी। हम प्यार को तलाश रहे थे पर दोस्ती पहले मिल गई। एक विरोध-प्रदर्शन के साथ ये सब शुरू हुआ था जो एक पॉटिकल इंसीडेंट के बाद आगे ही बढ़ता चला गया। उस अंधेरे में हमें रोशनी मिली और एक दूसरे को एक अलग नजरिये से देखा। नफरत के वक्त हमने प्यार पा लिया।”
स्वरा भास्कर की शादी का यह कार्ड बेहद स्पेशल है, इस पर आगे लिखा है- हां, चिंता, अनिश्चितता और डर भी था, लेकिन विश्वास और उम्मीद भी है। हमारे साथ जुड़ें और एंजॉय करें, क्योंकि हम दिल्ली में बसंत मार्च 2023 को जश्न मना रहे हैं… जरूर आना है।” जिस अंदाज में इसे छपवाया गया है, उसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक चर्चा चल रही है।