Sukesh Love Letter To Jacqueline Fernandez Goes Viral: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर के साथ-साथ जैकलिन फर्नांडीस का नाम भी सुर्खियों में है। सुकेश चंद्र को कॉनमैन कहा जाता है। ऐसे में हैरान करने वाली बात यह है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अदाकाराओं में शामिल जैकलिन फर्नांडीस का उनके साथ बेहद करीबी रिश्ता है। दोनों के लव अफेयर के चर्चे कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। इतना ही नहीं दोनों की प्राइवेट तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। ऐसे में करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में फंसे महाठग सुकेश चंद्र का अब एक नया लव लेटर मीडिया के सामने आया है, जिसे सुकेश ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से स्पेशली जैकलिन के लिए लिखा है। खत में सुकेश होली की शुभकामनाएं देते हुए जैकलिन पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।
ठग सुकेश ने जैकलीन पर बरसाया प्यार
इस चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से पत्र लिखकर जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं दी है और साथ ही अपने प्यार का इजहार भी खुलकर किया है। सुकेश ने जैकलिन के लिए लिखा है कि वह किसी बात की चिंता ना करें, वह उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने देगा। वह जेल में रहते हुए भी उनका अच्छे से ख्याल रख सकता है।
जेल से लिखे अपने इस लेटर में सुकेश ने लिखा- “मैं भी सबसे शानदार इंसान, अमेजिंग, मेरी सदाबहार जैकलिन को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस दिन रंगों का त्योहार है, मैं आपसे वादा करता हूं कि जो रंग फीके या खराब हो गए हैं उन्हें 100 गुना करके आपके पास वापस लाया जाएगा। इस साल पूरी चमक में मेरा स्टाइल… मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं… माय बेबी गर्ल, लव यू माय बेबी… मुस्कुराते रहो…। आप अच्छी तरह जानते हैं कि मेरे लिए आप क्या मायने रखते हो और आप मेरे लिए कितने ज्यादा खास हो, लव यू माय प्रिंसेस… लव यू लोड… माय बेबी, मेरी बोम्बा… मेरा प्यार, मेरी जैकी”
जैकलिन पर 10 करोड़ लुटा चुके हैं महाठग सुकेश
सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। सुकेश का दावा है कि वह अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिलेशनशिप में थे। वही ईडी के मुताबिक सुकेश ने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस पर अब तक कुल 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वह चार बार जैकलिन से चेन्नई में मिले हैं और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड रुपए खर्च हुए हैं। बता दें कि ठग सुकेश का नाम पहली बार दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट ने 200 करोड़ रुपए के जबरन वसूली मामले के दर्ज होने के बाद सुर्खियों में आया था। वहीं इस मामले में जैकलिन का नाम भी लगातार सुर्खियों में है।