Janhvi Kapoor Boyfriend: जाह्नवी कपूर के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल बीते काफी लंबे समय से जाह्नवी कपूर अपने लव अफेयर्स को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई थी, जिस पर अब फाइनली मुहर लग गई है। अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार चर्चा बटोर रही जाह्नवी कपूर संग रिश्ते पर उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने मुहर लगा दी है। जाह्नवी कपूर के जन्मदिन के मौके पर शिखर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने जाह्नवी को जन्मदिन की बधाई दी है और साथ ही कंफर्म कर दिया है कि जाह्नवी कपूर और वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों रिलेशनशिप में है।
प्यार में है जाह्नवी और शिखर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की पार्टियों और इवेंट में अक्सर जाह्नवी कपूर और शेखर पहाड़िया को एक साथ देखा जाता था। दोनों एक साथ ही डिनर डेट पर भी स्पॉट किए जाते थे। ऐसे में लगातार दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तूल पकड़ रही थी, लेकिन जब भी दोनों से इस बात को लेकर सवाल किया जाता, तो दोनों एक-दूसरे के बीच खास मॉर्निंग का जिक्र करते हुए इस बात को टाल देते। लेकिन अब शिखर पहाड़िया के पोस्ट से फाइनली इस रिलेशनशिप पर स्टैंप लग गई है।
बता दे शिखर पहाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें शिखर और जाह्नवी चांदनी रात में बीच के किनारे खड़े बैक पोज देते नजर आ रहे हैं। यह फोटो मालदीप की लग रही है, जब दोनों एक वैकेशन पर यहां गए थे। इस फोटो को साझा करते हुए शेखर ने इस पर हैप्पी बर्थडे के साथ रेड हार्ट इमोजी अटैच किया है, जिससे इनका रिश्ता ऑफिशियल कन्फर्मेशन के साथ फाइनल हो गया है।
जूनियर एनटीआर संग नजर आयेंगी जाह्नवी कपूर
वहीं दूसरी ओर जाह्नवी कपूर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म एनटीआर 30 का एक पोस्टर शेयर कर अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि वह जूनियर एनटीआर के साथ जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं। जहां जाह्नवी ने इस फिल्म में अपना लुक शेयर किया, तो वहीं जूनियर एनटीआर ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए- वेलकम ऑन बोर्ड, हैप्पी बर्थडे… लिखा है। जाह्नवी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इसी के साथ उनकी लव लाइफ के कन्फर्मेशन ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है।