20 दिनों से नहीं नहाये खेसारी लाल यादव, कारण जान हैरान हो जायेंगे आप

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का नाम टॉप पर आता है। खेसारी ने अपने दमदार अभिनय और अपने गानों के जरिए अपने फैंस के दिलों में जगह बनाई है। खेसारी की सभी फिल्में लगभग हिट साबित हुई है। ऐसे में खेसारी की अपकमिंग फिल्म फरिश्ता का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दे ये फिल्म होली के अगले दिन यानी 9 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर आ गया है, जिसमें उनका अभिनय देख आप खेसारी के जबरा फैन हो जाएंगे। खेसारी ने अपनी इस फिल्म में अपने किरदार में जान डालने के लिए 45 डिग्री टेंपरेचर के दिनों में 20 दिन बिना नहाए फिल्म की शूटिंग की है। इस बात का खुलासा खुद खेसारी ने किया है।

Khesari Lal Yadav

वायरल हुआ खेसारी की फिल्म फरिश्ता का ट्रेलर

खेसारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म फरिश्ता का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक यह वीडियो धमाल मचा रहा है। इसमें खेसारी की एक्टिंग देख हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है। फिल्म में एक्टर ने अपने रोल को पागल दिखाने के लिए कितना स्ट्रगल किया है, जो उनके किरदार में साफ झलक रहा है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में छाया हुआ है। यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी। बता दे फिल्म में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए खेसारी 20 दिनों तक नहीं नहाए थे, ताकि वह स्क्रीन पर पागल के कैरेक्टर में पूरी तरह से नजर आ सके।

Khesari Lal Yadav

बात खेसारी के इस फिल्म की पूरी कास्टिंग की करें तो बता दे कि फरिश्ता में खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। वेब म्यूजिक और गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर एसएस रेडी है, फिल्म का डायरेक्शन लाल बाबू पंडित ने किया है और फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है। वहीं इस फिल्म का म्यूजिक कृष्ण बेदर्दी ने संभाला है। बता दे इस फिल्म में खेसारी और मेघा श्री के अलावा अमित शुक्ला, पूजा गांगुली, प्रकाश जैन, श्रद्धा नवल, रिंकू भारती, खुशबू यादव, सोनू पांडे और प्रकाश जैन भी अभिनय करते दिखाई देंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।