Ananya Pandey Net Worth: अनन्या पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री की यंग टैलेंटेड खूबसूरत अदाकाराओं में से एक है। अनन्या पांडे ने साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर 2’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और महज 4 साल के अपने बॉलीवुड करियर में उन्होंने इंडस्ट्री के दूसरे स्टार किड्स को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, तारा सुतारिया जैसी कई यंग एक्ट्रेस के नाम शामिल है।
4 साल के अपने छोटे से करियर में अनन्या पांडे ने करोड़ों की प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है। अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने हर दिन को फैंस के साथ साझा करना बिल्कुल नहीं भूलती। ऐसे में आइए हम आपको अनन्या पांडे के कमाई के जरिए भी बताते हैं और साथ ही दिखाते हैं कि वह एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं?

4 साल में करोड़ों की मालकिन बनी अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी अनन्या पांडे को बैक टू बैक कई फिल्मों के ऑफर मिले। अनन्या की यह फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसके बावजूद भी अनन्या पांडे की खूबसूरती और उनके ग्लैमरस अदाओं की चर्चा हर दिन खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरती है।

यह बात तो सभी जानते हैं कि अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी है। इंडस्ट्री में 4 साल पहले यानी साल 2019 में अनन्या ने डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से लेकर अब तक अनन्या पांडे 72 करोड़ रुपए कमा चुकी है। बता दे फिल्मों के अलावा अनन्या ने ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों में कमाई की है।
क्या है अनन्या पांडे की कमाई का जरिया?
बात अनन्या पांडे के कमाई के जरियो की करें तो बता दे कि अनन्या पांडे फिल्मों के अलावा कई ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती हैष साथ ही वह लैक्मे, वेगा 3, हेयर स्टाइल, क्वालिटी आइस क्रीम, पर्क चॉकलेट, जिलेट हेयर रिमूवल क्रीम, ओनली क्लॉथिंग ब्रांड जैसे कई बड़ी कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिनके साथ काम करते हुए अनन्या ने करोड़ों की कमाई की है। अनन्या पांडे एक फिल्म के लिए 3 करोड रुपए चार्ज करती है।

बात अनन्या पांडे के वर्क फ्रेंड की करें तो बता दें कि अनन्या को आखिरी बार फिल्म लाइगर में देखा गया था। इस फिल्म के लिए अनन्या ने 3 करोड रुपए चार्ज किए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई, लेकिन अनन्या की कमाई का सिलसिला नहीं रुका। वह आज भी कई बड़े ब्रांड का विज्ञापन करती है।