74 करोड़ की मालकिन हैं 46 साल की कुवांरी सुष्मिता सेन, दुबई में ज्वेलरी रिटेल स्टोर के साथ लैविश है कार क्लैकशन

Sushmita Sen Net Worth And Business: मिस यूनिवर्स के मंच से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक सुष्मिता सेन की खूबसूरती के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपने लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए जानी जाती है। सुष्मिता को चाहने वाले यह तो जानते ही हैं कि उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है। सुष्मिता का घर भी बेहद खूबसूरत है। 90 के दशक से लेकर अब तक सुष्मिता सेन ने कई फिल्मों, कई वेब सीरीज में काम किया और इन्हीं के जरिए उन्होंने अपने करोड़ों की संपत्ति खड़ी थी। ऐसे में आइए हम आपको सुष्मिता सेन की नेटवर्थ से लेकर उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल और कार कलेक्शन के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Sushmita Sen

सुष्मिता सेन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुष्मिता सेन की कुल नेटवर्थ 74 करोड़ रुपए की है। सुष्मिता सेन हर महीने 60 लाख रुपए कमाती है। इस लिहाज से उनकी सालाना कमाई 9 करोड़ रुपए की है। सुष्मिता सेन एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती हैं, जिनसे वह सालाना 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है।

Sushmita Sen

सुष्मिता सेन का कार कलेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को कारों का कितना शौक है यह तो जगजाहिर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी महंगी गाड़ियों के बेड़े में कई आलीशान गाड़ियां खड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन के पास 1.42 करोड़ की रुपए की BMW 7 Series 730Ld कार खड़ी है। इसके अलावा सुष्मिका सेन के पास BMW X6 भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। साथ ही उनकी कार के बेडे में 89.90 लाख रुपए की Audi Q7 और 35 लाख रुपए की Lexus LX 470 कार भी खड़ी है।

Sushmita Sen

दुबई में है सुष्मिता सेन का ज्वेलरी रिटेल स्टोर

सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है, जिनका नाम रिनी और अलीशा है। वह दोनों बेटियों के साथ मुंबई के वर्सोवा में एक लग्जरी फ्लैट में रहती है। एक्टिंग करियर के अलावा सुष्मिता सेन कई ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती है। इसके साथ ही सुष्मिता के पास तंत्र एंटरटेनमेंट नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। सुष्मिता सेन ने इस कंपनी को साल 2005 में शुरू किया था। इसके अलावा सुष्मिता के पास दुबई में एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी है, जिसका नाम उन्होंने अपने गोद ली हुई बेटी रिनी के नाम पर रखा है। इस ज्वेलरी रिटेल स्टोर का नाम रिनी ज्वेलरी है।

Sushmita Sen

बात सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद 1996 में महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अब तक वह तीन दशक बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिता चुकी हैं। हाल फिलहाल सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज आर्य 3 की शूटिंग में बिजी हैं। इसके पहले दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।