Saurabh Shukla Wife: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी लीड एक्टर का रोल नहीं किया, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों दिमाग पर छा गए। इस लिस्ट में एक नाम सौरभ शुक्ला का भी है। सौरभ शुक्ला को इंडस्ट्री में 26 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अब तक उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सौरभ शुक्ला के करियर की टॉप फिल्मों में पीके, चालान, बरेली की बर्फी, जौली एलएलबी, जौली एलएलबी 2, सत्य जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है, जिसमें सौरभ शुक्ला में अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बनाया है।
फिल्म इंडस्ट्री का नामचीन चेहरा है सौरभ शुक्ला
सौरभ शुक्ला ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। उनके दमदार अभिनय की ही देन है कि वह 60 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में पूरी तरह से एक्टिव है। सौरभ शुक्ला की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में लोगों को बेहद कम पता है, क्योंकि सौरभ शुक्ला अपनी प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। ऐसे में आइए हम आपको सौरभ शुक्ला की पत्नी बरनाली रे शुक्ला के बारे में बताते हैं, जो एक दौर में अभिनेत्री रह चुकी है और आज भी उनकी खूबसूरती बॉलीवुड इंडस्ट्री की अदाकाराओं को जबर्दस्त टक्कर देती है।
मशहूर लेखक है सौरभ शुक्ला पत्नी बरनाली
सौरभ शुक्ला की पत्नी का नाम बरनाली रे शुक्ला है। बरनाली हमेशा चर्चाओं में रहती है। वह सौरव शुक्ला के साथ मीडिया के सामने भी कई बार नजर आ चुकी है। सौरभ शुक्ला की तरह बरनाली रे भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक नामचीन चेहरा रह चुकी है। हालांकि काफी दशक पहले उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज लोग उन्हें एक मशहूर लेखक के तौर पर जानते हैं, जिन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है।
बरनाली रे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों को साझा कर फैंस के होश उड़ाती है। बरनाली रे के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके कई खूबसूरत तस्वीरें है, जिन्हें देखकर आप भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि उनकी खूबसूरती बॉलीवुड अदाकारा को जबरदस्त टक्कर देती है। बरनाली को लिखने का बेहद शौक है। बरलानी में लेखन के अलावा अपनी ग्लैमरस अवतार से भी काफी लाइमलाइट बटोरी है।
सौरभ शुक्ला से 7 साल छोटी है बरनाली रे
बात सौरभ शुक्ला और बरनाली रे के उम्र के अंतर की करें तो बता दें कि बरनाली रे सौरभ शुक्ला से 7 साल छोटी है। सौरभ शुक्ला का जन्म 5 मार्च 1963 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था, तो वही बरनाली रे का जन्म 1 जनवरी 1970 को हुआ था। सौरभ शुक्ला जन्म के 2 साल बाद ही दिल्ली आकर बस गए और यह है उनका लालन पोषण हुआ। सौरभ शुक्ला के बारे में यह बात बेहद कम लोगों को पता है कि उनका अभिनय की दुनिया से जन्म से ही नाता रहा है। दरअसल उनकी मां जोगमाया शुक्ला भारत की पहली तबला वादक थी और उनके पिता शत्रुघ्न शुक्ला आगरा के एक गायक घराने से ताल्लुक रखते थे।
राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुके है सौरभ शुक्ला
सौरभ शुक्ला ने साल 1984 में थिएटर का रुख किया और यहां से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की अपने एक्टिंग करियर में सौरभ शुक्ला एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज आलम यह है कि वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दे साल 2014 में सौरभ शुक्ला को जौली एलएलबी में उनकी दमदार अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।