Sonakshi Sinha In Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ऐलान हो गया है। वहीं इस फिल्म के ऐलान के साथ ही अब फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसे दमदार फिल्में देने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर अपने इस एक्शन पैक्ड फिल्म में इन दोनों दमदार एक्टरों के ऑपोजिट किसे हीरोइन लेने वाले हैं? तो बता दे की हीरोइन के नाम का खुलासा भी हो गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में लीड हीरोइन के तौर पर सोनाक्षी सिन्हा नज़र आने वाली है।
सोनाक्षी सिन्हा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा इस साल दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है। साल 2023 में सोनाक्षी सिन्हा, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी और टाइगर बेबी फिल्म की दहाड़ में अभिनय करती नजर आएंगी। इन दोनों प्रोजेक्ट के अलावा अब सोनाक्षी सिन्हा के पास फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में बतौर लीड एक्ट्रेस एक और नया ऑफर आ गया है। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखाई देंगी।
टाइगर के साथ पहली बार आयेंगी सोनाक्षी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़े मियां छोटे मियां टीम ने मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और दूसरा शेड्यूल मार्च के आखिरी महीने तक स्कॉटलैंड और अबू धाबी में किया जा सकता है। फिल्म के बारे में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि- मैं बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। अक्षय के साथ काम करना हमेशा काफी एक्साइटमेंट भरा रहा है। वही टाइगर के साथ में पहली बार कोई मूवी कर रही हूं। अली अब्बास जफर कमाल के डायरेक्टर है और मुझे पूरी उम्मीद है कि बड़े मियां छोटे मियां भी उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा बनेगी। मैं चाहती हूं कि दर्शक इस फिल्म को देखने जाएं और मनोरंजन का लुत्फ भी उठाएं।
कितनी है बड़े मियां छोटे मियां की कास्ट की फीस?
बता दें कि इस फिल्म के बजट का 60% अमाउंट स्लैब्स की फीस में जा रहा है। यह फिल्म अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां का रीमिक्स सीक्वल है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने 150 करोड रुपए और टाइगर श्रॉफ ने 50 करोड़ों रुपए फीस ली है। फिलहाल सोनाक्षी की फीस को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।