Sonam Kapoor Mother In Law: बॉलीवुड इंडस्ट्री की अदाकाराओं के स्टाइल, ग्लैमर और फैशन के मुरीद तो सभी लोग होते है। ऐसे में बात फैशन की हो तो सोनम कपूर को भूलना नामुमकिन है। सोनम कपूर की ग्लैमरस अदाएं उनके अलग-अलग फैशन स्टाइल में साफ झलकती है। यह वजह है कि सोनम कपूर को फैशन आइकन कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फैशन के मामले में सोनम कपूर की सांस प्रिया अहूजा भी उनसे कुछ कम नहीं है।
हाल ही में सोनम कपूर ने अपनी सास प्रिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी कुछ तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी, जिसमें प्रिया अहूजा को देखकर हर किसी की आंखें उन पर टिक गई। इतना ही नहीं नेटिजंस इन तस्वीरों को देखने के बाद ये कहने को मजबूर हो गए यह तो सोनम कपूर से भी ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस है। इनकी खूबसूरती सोनम से भी ज्यादा जबरदस्त है।
बेहद खूबसूरत है सोनम कपूर की सास
सोनम कपूर की सास की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें लुक्स के मामले में प्रिया पूजा सोनम कपूर को भी पीछे छोड़ती नजर आ रही है। बता दे सोनम कपूर की शादी दिल्ली के एक मशहूर बिजनेसमैन आनंद आहूजा से हुई थी। आनंद अहूजा और सोनम कपूर की शादी की तस्वीरों में भी प्रिया अहूजा नजर आई थी और उस दौरान भी उनकी खूबसूरती ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन हाल-फिलहाल सास-बहू की यह जोड़ी अपनी खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
सोनम कपूर को स्टाइल की डीवा कहा जाता है, लेकिन प्रिया स्टाइल के मामले में उनसे कम नहीं है। प्रिया अहुजा वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक में काफी परफेक्ट लगती है। प्रिया अहुजा को देखकर यह कहना बेहद मुश्किल है कि वह दादी बन चुकी है। उनका ड्रेसिंग सेंस, उनकी फिगर मेंटेनेंस से लेकर उनका स्टाइल सब कुछ बेहद जबरदस्त है।
प्रिया अहूजा एक से बढ़कर एक आउटफिट कैरी करती है। 50 की उम्र पार करने के बावजूद उनका फैशन स्टाइल इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकारा को टक्कर देता है।
इसके साथ ही उनका फिगर मेंटेनेंस भी कुछ ऐसा है कि उन पर हर ड्रेस पूरी तरह से फिट नजर आती है। बात प्रिया अहूजा के हेयर स्टाइल की करें तो बता दें कि वह अपने बालों का भी खासतौर पर ख्याल रखती है।