Shraddha Kapoor Viral Video: श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, जहां एक ओर श्रद्धा अहमदाबाद में प्रमोशन कर रही है तो वहीं रणबीर अपनी हीरोइन को छोड़ दूसरे शहर में प्रमोशन कर रहे हैं। श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आ रही है, तो ऐसे में इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है। हालांकि फिल्म का भविष्य तो इसकी रिलीज के बाद ही तय होगा। वही हाल ही में श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में पहुंची, जहां लड़कों के साथ-साथ लड़कियों में भी श्रद्धा कपूर के लिए ऐसी दीवानगी देखने को मिली जिसने सभी को हैरान कर दिया।
लड़कियों ने लगाये श्रद्धा के लिए मजेदार नारे
यह बात तो सभी जानते हैं कि श्रद्धा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर अदाकारा होने के साथ-साथ बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी भी है। ऐसे में एक्ट्रेस अक्सर अपने पिता के डायलॉग्स के जरिए लोगों को अपनी क्यूटनेस दिखा अपना दीवाना बनाती है, लेकिन हाल ही में जब श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट में पहुंची तो वहां लड़कों को छोड़िए लड़कियों ने उनके लिए कुछ ऐसे नारे लगाए, जिसे सुनने के बाद खुद श्रद्धा कपूर भी शर्म से लाल लाल हो गई।
View this post on Instagram
10 रुपए की पेप्सी श्रद्धा कपूर सेक्सी से गूंजा इवेंट
दरअसल यह पूरा वाक्य अहमदाबाद के एक मॉल का है, जहां पर श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी। इस दौरान उन लड़कियों का नारा सुन श्रद्धा भी दंग रह गई और उन्होंने उन्हें माइक देकर कहा- फिर से बोलो…! दरअसल इन लड़कियों ने श्रद्धा कपूर के लिए जो नारा लगाया वह ’10 रुपए की पेप्सी श्रद्धा कपूर सेक्सी…’ यह सुनने के बाद श्रद्धा कपूर अपनी हंसी रोक नहीं पाई और बार-बार स्टेज पर खिलखिला कर हंसते दिखाई दी।
View this post on Instagram
इवेंट में लड़के ने श्रद्धा को किया प्रपोज
इस प्रमोशन इवेंट के दौरान एक लड़के ने भी श्रद्धा कपूर को प्रपोज किया। इस लड़के ने बताया कि वह एक बैंक में काम करता है। वह खासतौर पर इस इवेंट में श्रद्धा कपूर से मिलने के लिए आया है। उसने अपने ऑफिस में मेडिकल इंश्योरेंस कराने का झूठा बहाना देकर छुट्टी ली है। इतना ही नहीं उसने ये तक कहा- ये तो बहुत छोटी बात है श्रद्धा तुम्हारे लिए तो मैं दुनिया से मक्कारी कर सकता हूं। फैन की इस दीवानगी को देख श्रद्धा कपूर काफी हैरान हुई।
कब रिलीज होगी तू झूठी मैं मक्कार
बता दे ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक लव रंजन श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर के साथ तू झूठी मै मक्कार फिल्म लेकर आ रहे हैं। लव रंजन की फिल्में यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलरिटी बटोरती है, ऐसे में इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बता दें ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।