Prakash Jha Daughter: ऐसी दिखती है प्रकाश झा की एकलौती बेटी, पिता की तरह ही है काफी टैलेंटेड

Prakash Jha Daughter Disha Jha: प्रकाश झा की पत्नी का नाम दीप्ति नवल है। दीप्ति नवल 70 से 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मानी जाती थी। 1984 में दीप्ति प्रकाश झा की फिल्म में नजर आई और इसी दौरान प्रकाश झा दिप्ती की खूबसूरती और सादगी के कायल हो गए और उन्हें दिल दे बैठे। इसके बाद साल 1985 में दोनों ने शादी कर ली। दीप्ति नवल फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी लोगों के बीच एक अलग पहचान रखती थी। हालांकि यह बात अलग है कि इन सब के बावजूद दिप्ती की पहचान एक नॉन ग्लैमरस आर्ट फिल्मों की हीरोइन के तौर पर इंडस्ट्री में बनी हुई थी।

 

शादी के बाद प्रकाश झा और दीप्ति ने 1991 में एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने दिशा रखा। इसके अलावा दीप्ति नवल और प्रकाशा का एक बेटा भी है। ऐसे में आइए हम बताएं आज कैसी दिखती है प्रकाशा की इकलौती बेटी दिशा झा और क्या करती हैं?Prakash Jha Daughter Disha Jha

 

क्या करती हैं प्रकाश आपकी बेटी दिशा झा?

प्रकाश झा की बेटी दिशा झा पेशे से एक फिल्म प्रोड्यूसर है। दिशा का खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम पैन पेपर सीजर एंटरटेनमेंट है। इस बैनर हाउस के तले वह अब तक कई प्रोजेक्ट पर काम भी कर चुकी है। दीप्ति नवल की बेटी दिशा ने हाल ही में क्रिसमस के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी, जिसमें वह काफी ग्रैंड अंदाज में पार्टी इंजॉय करती नजर आई थी। इस दौरान दिशा झा ने पीच कलर का जम सूट पहना था और खुले बालों के साथ वाइट इयरिंग में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Jha (@jhadisha)

लोगों ने की दिशा की मां दिप्ती से तुलना

दिशा की इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने उनकी तुलना उनकी मां दीप्ति नवल से की थी उस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा बिल्कुल अपनी मां की टू कॉपी है। वही एक यूजर ने उनकी मां की फिल्म गर्ल नेक्स्ट डोर के टाइटल का इस्तेमाल करते हुए उनकी तारीफ की।Prakash Jha Daughter Disha Jha

 

वही बात दिशा झा की मां दीप्ति नवल के फिल्मी करियर की करें तो बता दें कि उन्होंने साल 1978 में आई फिल्म जुनून से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्माण श्याम बेनेगल ने किया था, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इतना ही नहीं इस फिल्म को उस दौर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी दिया गया था। इसके अलावा दीप्ति नवल की मशहूर फिल्मों में चश्मे बद्दूर सहित कई फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार का टाइटल दिलाया।

Kavita Tiwari