राहुल-अक्षर के बाद अब शार्दुल ठाकुर बनने जा रहे दुल्हा, कौन है दुल्हनियां मिताली पारुलकर?

Shardul Thakur And Mittali Parulkar: साल 2023 की दस्तक के साथ शुरू हुआ भारतीय खिलाड़ियों की शादी का सफर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इस साल की शुरुआत में सबसे पहले केएल राहुल और आथिया शेट्टीशादी के बंधन में बंधे और इसके कुछ ही दिनों बाद भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भी अपने दोस्त मेहा पटेल संग सात फेरे लिये। वही अब इस लिस्ट में एक और ऑलराउंडर स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का नाम जोड़ने वाला है। शार्दुल जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर संग शादी करने वाले हैं. बता दे दोनों की शादी में 2 दिन बचे हैं और शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रहे हैं।

Shardul Thakur And Mittali Parulkar

27 फरवरी को दोस्त संग शादी करेंगे लॉर्ड शार्दुल

शार्दुल ठाकुर को क्रिकेट के मैदान में लॉर्ड शार्दुल के नाम से जाना जाता है। शार्दुल 27 फरवरी को अपनी दोस्त मिताली पारुलकर संग शादी करने वाले हैं। शादी की तारीख का खुलासा खुद मिताली पारुलकर ने कुछ महीने पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। बता दे शार्दुल और मिताली दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने नवंबर 2021 में सगाई की थी। सगाई के लगभग डेढ़ साल बाद यह कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है।

Shardul Thakur And Mittali Parulkar

बेहद ग्रैंड तरीके से 2021 में की थी सगाई

शार्दुल और मिताली की सगाई की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक टॉप ट्रेंड का हिस्सा बने थे। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत और लैविश अंदाज़ में नज़र आए थे। बता दे दोनों की शादी साल 2020 में होनी तय हुई थी, लेकिन इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप के चलते शार्दुल को अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी, जिसके बाद 27 फरवरी की तारीख फाइनल हुई। ऐसे में अब फाइनली 2 दिन बाद यह कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा।

Shardul Thakur And Mittali Parulkar

शार्दुल ठाकुर का क्रिकेट करियर

बात शार्दुल के क्रिकेट करियर की करे तो बता दे कि शार्दुल ने अगस्त 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक टीम इंडिया के लिए लगभग 8 टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। शार्दुल टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते नजर आते हैं। यही वजह है कि उन्हें टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ी कहा जाता है।

Shardul Thakur And Mittali Parulkar

मालूम हो कि टेस्ट मैच में अब तक शार्दुल 27 विकेट चटका चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 254 रन बनाए हैं। बात उनके वनडे क्रिकेट करियर की करें तो बता दे कि 50 विकेट चटका कर 298 रन का स्कोर उन्होंने खड़ा किया है। अब तक शार्दुल को 33 विकेट की सफलता हासिल है, जबकि क्रिकेट के मैदान पर वह सिर्फ 69 रन ही बना पाए। (Photos Credit- Mittali Parulkar Instagram)

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।