Urvashi Rautela Dress Cost: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने काम और अपनी फिल्मों से ज्यादा चर्चा अपने ब्यूटी पेजेंट और अपने महंगे-महंगे आउटफिट को लेकर बटोरी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्वशी रौतेला फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों को साझा कर फैंस की धड़कनें बढ़ाती है। उर्वशी रौतेला आज 29 साल की हो गई है। ऐसे में आइए हम आपको उर्वशी रौतेला की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही उनके एक ऐसे आउटफिट के बारे में बताते हैं, जो दुनिया का सबसे महंगा आउटफिट है।
किस फिल्म से उर्वशी ने किया था डेब्यू
उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था। उर्वशी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनी देओल की फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उर्वशी के सादे और सिंपल अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन उनका करियर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।
एक्टरेस के साथ डांसर और खिलाड़ी भी है उर्वशी रतौला
उर्वशी रौतेला एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोफेशनल डांसर, बास्केटबॉल खिलाड़ी, ब्यूटी कॉन्टेस्ट विजेता और मॉडल भी है। उर्वशी रौतेला ने 5 तरह के डांस सीख रखे हैं, जिसमें भरतनाट्यम, कथक, हिपहॉप, जैज और बैली डांस शामिल है। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उर्वशी रौतेला बास्केटबॉल में नेशनल लेवल तक खेल चुकी है।
उर्वशी को क्यो लौटाना पड़ा था मिस इंडिया यूनिवर्स का क्राउन
इसके अलावा उर्वशी रौतेला देश की पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीता है। पहली बार साल 2012 में और दूसरी बार साल 2015 में उर्वशी रौतेला मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी है। इतना ही नहीं उर्वशी को अंडमान और निकोबार दीप समूह की सरकार की ओर से सबसे कम उम्र के सबसे खूबसूरत महिला का ताज भी पहनाया जा चुका है।
उर्वशी रौतेला सबसे ज्यादा तब सुर्खियों में आई थी जब साल 2012 में उन्हें मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज लौटाने के लिए कहा गया था। दरअसल इस दौरान मिस इंडिया यूनिवर्स के आयोजकों ने अपनी जांच में पाया कि उर्वशी रौतेला इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीतने के लिए उम्र में बहुत छोटी थी। ऐसे में उर्वशी ने यह ताज 2012 में लौटा दिया था, लेकिन साल 2015 में वह दुबारा एक्सकॉन्टेस्ट का हिस्सा बनी और एक बार फिर से इस क्राउन को अपने सर सजाया।
दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस पहन चुकी है उर्वशी रौतेला
उर्वशी रतौला दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस पहनने का तमका भी अपने नाम कर चुकी है। उर्वशी रौतेला को अक्सर पार्टी, इवेंट्स, फैशन वीक में भी बहुत महंगे आउटपुट में देखा जाता है। वही अरब फैशन वीक में उर्वशी रौतेला ने एक सोने की बनी हुई ड्रेस पहनी थी, जो इस दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दें कि इसकी कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 37 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा उर्वशी रौतेला एक म्यूजिक वीडियो वर्साचे बेबी के लिए भी 15 करोड़ रुपए की ड्रेस भी पहनी थी।