Rakhi Sawant Reveals Adil Durrani Truth: बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत की निजी जिंदगी इन दिनों खबरों के गलियारों में लगातार हर दिन के नए खुलासे के साथ सुर्खियां बटोर रही है। राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल दुर्रानी पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है। बता दे राखी सावंत ने हाल ही में मैसूर के रहने वाले आदिल खान दुर्रानी संग निकाह किया था। इस बात का खुलासा राखी ने निकाह के 8 महीने बाद किया। वही शादी के खुलासे के साथ ही अब राखी ने एक और चौका देने वाला खुलासा किया है और बताया है कि आदिल दुर्रानी किसी शोरूम के मालिक नहीं है, बल्कि वह एक ड्राइवर है।
राखी ने आदिल दुर्रानी को लेकर किया बड़ा खुलासा
बता दे इस साल का शुरुआत में राखी सावंत ने अपने शादी का खुलासा किया था और बताया था कि 7 महीने पहले उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग निकाह किया था। वहीं शादी से पहले राखी सावंत आदिल दुर्रानी को कई बार मीडिया के कैमरों के सामने अपने बॉयफ्रेंड के तौर पर मिलवा चुकी थी। इस दौरान राखी ने आदिल को यह कहकर मिलवाया था कि आदिल बेंगलुरू स्थित एक शोरूम के मालिक है। राखी ने कहा था कि आदिल ने उन्हें नई कार और दुबई में एक नया घर भी खरीद कर दिया है।
राखी के इन लैविश लाइफ स्टाइल के खुलासों के साथ ही दोनों का नाम लगातार लाइमलाइट में बना हुआ था। वहीं राखी ने हाल ही में यह दावा किया कि उन्होंने मई 2022 में आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी और उन्होंने कानूनी तौर पर इस शादी को रजिस्टर भी कराया था। वहीं अब राखी सावंत आदिल पर नए-नए आरोप लगाती और उन्हें धोखेबाज कहती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही राखी के खुलासे लोगों को काफी हैरान भी कर रहे हैं।
राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी है ड्राइवर
वही राखी के खुलासों के साथ ही दर्ज एफआईआर के बाद आदिल खान दुरानी पर केस चल रहा है। फिलहाल आदिल पुलिस कस्टडी में है और पूछताछ जारी है। राखी भी हाल ही में पहले मैसूर की एक कोर्ट गई और उसके बाद वह अपने ससुराल भी गई। हालांकि ससुराल जाने के बाद राखी को यह पता चला कि आदिल का परिवार वहां नहीं है। वहां घर में ताला लगा हुआ था। इस दौरान राखी के मैसूर पहुंचने का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें राखी ने रोते हुए बताया कि उन्हें अब जाकर पता चला है कि आदिल दुर्रानी एक ड्राइवर है और वह झोपड़ी में रहता है।
View this post on Instagram
राखी ने आदिल खान दुर्रानी के लाइफस्टाइल को लेकर खुलासा किया कि यहां मैसूर आने के बाद पता चला कि वह अब्बास जी का ड्राइवर है। आदिल के घर आई तो उन्हें पता चला कि वह झोपड़ी में रहता है। राखी ने यह भी कहा कि उन्हें किसी के गरीब होने से कोई भी प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन कम से कम हर इंसान को अपनी सच्चाई जरूर बतानी चाहिए। इस दौरान अपने वीडियो के अंत में राखी सावंत रोती हुई नजर आई…और कहने लगी आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है…।