Monalisa Interview: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं का नाम और उनका काम हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग एक दशक से काम कर रही है। अपनी इतनी लंबी जर्नी में मोनालिसा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं बिग बॉस में नज़र आने के बाद मोनालिसा टेलीविजन इंडस्ट्री में भी दमदार अभिनय करती नजर आई है।
मोनालिसा ने अपने अब तक के सफर में कई ऐसे बोल्ड किरदार भी निभाये है। ऐसे में मोनालिसा का अभिनय का सफर इतना आसान नहीं रहा है। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत में बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था। इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें 2 से 4 बार कास्टिंग काउच का भी शिकार होना पड़ा था, जिसका खुलासा खुद मोनालिसा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है भोजपुरी क्वीन मोनालिसा
मोनालिसा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है। मोनालिसा ने बताया काम के बदले मुझे कॉम्प्रोमाइज करने यानी सेक्स करने के ऑफर मिलते थे। ये ऑफर तब मिले थे जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के लिए डेब्यू किया था। कोलकाता से मुंबई का सफर उन्होंने तय कर लिया था, लेकिन कैरियर के सफर में उन्हें कई कॉम्प्रोमाइज ऑफर मिले।
मोनालिसा ने कहा कि जब भी मुझे कंप्रोमाइज के ऑफर मिलते, तो मैं उन्हें ठुकरा देती और इसका खामियाजा मुझे मेरे करियर में भुगतना पड़ा। मुझे काम के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसे में थक हार कर एक वक्त ऐसा भी आया जब मुझे बी-ग्रेड की फिल्मों में काम करना पड़ा, ताकि करियर कुछ तो आगे बढ़े।
आगे मोनालिसा ने बताया कि वह काफी पहले ही तय कर चुकी थी कि वह कभी भी अपने कैरियर में शॉर्टकट का जरिया नहीं अपनाएंगी। फिल्मों में काम पाने के लिए किसी तरह का कोई कंप्रोमाइज नहीं करेंगी, चाहे कुछ भी हो..। मोनालिसा ने यह भी बताया कि अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुझे होमो सेक्सुअल रिलेशन के ऑफर्स भी मिले थे, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी भी ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया। आगे मोनालिसा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर सिर्फ लड़कियों को ही नहीं, बल्कि लड़कों को भी इस तरह के ऑफर दिए जाते हैं।