Arvind Akela Kallu Honeymoon: भोजपुरी के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बता दें अरविंद अकेला कल्लू ने बनारस की शिवानी पांडे से शादी की है। दोनों की शादी को लगभग 1 महीना होने वाला है। वही शादी के 26 दिन बाद अब अरविंद अकेला कल्लू अपने काम से फाइनली वक्त निकालकर गोवा हनीमून के लिए पहुंच गए है। अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें खुद अरविंद अकेला कल्लू ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है, जिसमें वह समंदर के बीच मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
पत्नी शिवानी संग हनीमून पर चले अरविंद अकेला कल्लू
अरविंद अकेला कल्लू ने अपने इंस्टाग्राम पर गोवा बीच की मस्ती भरी तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में वह अपने सर पर हेट, आंखों पर चश्मा और गोवा की प्रिंटेड शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने काफी स्वैग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू ने गोवा बीच की जितनी भी तस्वीरें साझा की है उन सभी में वह अकेले ही दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि वह अपनी पत्नी शिवानी पांडे के साथ हनीमून पर पहुंचे हैं।
बता दे गोवा बीच की इन तस्वीरों में अरविंद अकेला कल्लू ने एक भी पत्नी की तस्वीर को साझा नहीं किया है और ना ही उन्होंने अपनी पत्नी को कहीं मेंशन किया है। कल्लू ने अपनी इस खूबसूरत ट्रिप के लिए विक्रम मेहरा का शुक्रिया अदा किया है और तस्वीरों में उनका अंदाज देख आप खुद ही उनकी इस ट्रिप की मस्ती का अंदाजा लगा सकते हैं।
View this post on Instagram
कमेट कर भोजपुरी विलेन ने ली चुटकी
सोशल मीडिया पर अरविंद अकेला कल्लू के हनीमून की इन तस्वीरों को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में भरमार लगी हुई है। जहां सभी लोग यह पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर उनकी पत्नी शिवानी कहां है… इस दौरान कमेंट सेक्शन में भोजपुरी के पॉपुलर विलियन देव सिंह ने कल्लू से पूछा है- यह फोटो किसने खींची है… जिसके जवाब में कल्लू ने हसकर बात को टालते नजर आ रहे हैं।
बता दे अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी कोई मॉडल या फिर हीरोइन नहीं है, बल्कि वह एक मीडिल क्लास परिवार की एक साधारण सी लड़की है। कल्लू हमेशा से यही कहते नजर आये है कि उनकी ड्रीम गर्ल बेहद सिंपल ही होगी। ऐसे में शिवानी उनकी ड्रीम गर्ल की डिमांड पर बिल्कुल फीट बैठती है। शादी के बाद कल्लू अपने पूरे परिवार के साथ सबसे पहले अपने पैतृक आवास गए थे। इसका बाद वह सपरिवार मंदिरों के दर्शन करने गए, जहां उन्होंने मां शारदा का आशीर्वाद भी लिया।